खो खो अंडर-19 में गुमला के छात्राओं ने दिखया हुनर, हिमाचल को हराकर जीता गोल्ड

अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिला को खेल नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त है. गुमला में खेल के विभिन्न प्रारूप जैसे हॉकी,फुटबॉल ,एथलेटिक्स के अलावा अब यहां से बैडमिंटन, खोखो ,क्रिकेट एवम अन्य खेलों के भी खिलाड़ी निकल रहे हैं. जो पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं. इसी कड़ी में गुमला के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ा है.

हरियाणा के गुरुग्राम डीएवी पब्लिक स्कूल में 4 व 5 जनवरी को आयोजित हुआ .डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल,गुमला की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंडर 19 खो-खो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश को धूल चटाकर गोल्ड मेडल जीता है.जिससे पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. यहां के विद्यार्थियों के खोखो में राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बूते  2024 का शानदार आगाज किया है.

हिमाचल प्रदेश को हरा कर जीता गोल्ड
डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला की छात्राएं झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर 19 खो-खो का खिताब जीती है. जिससे केवल विद्यालय ही नहीं पूरे ज़िले एवं राज्य का नाम रोशन किया है.इस प्रतियोगिता के पूर्व के मैचों में क्रमशः राजस्थान, दिल्ली एवं बिहार की टीमों को हराने के पश्चात फाइनल मुक़ाबला में हिमाचल प्रदेश की टीम को पटखनी दी है. वहीं अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जितेंद्र उराँव ने दो सौ मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

गुमला के इतिहास में यह पहला अवसर
प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा  कि गुमला के इतिहास में यह पहला अवसर है,जब डीएवी गुमला की छात्राओं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनायें एवम बधाई. इस उपलब्धि के लिए खेल शिक्षक एसके पटनायक,शकरमवीर तथा मेंटर मिथलेश कुमार दुबे एवं हर्षिता को भी बधाई दी है. इस अभूतपूर्व उपलब्धि से पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है. खो -खो विजेता टीम में सुप्रिया किंडो,पूजा कुमारी टोप्पो,समीक्षा उराँव, मुस्कान किस्पोट्टा,तन्नू किंडो ,शिवानी भगत, वर्षा भगत, समिरन कच्छप,पूजा उराँव, नीति टोपो,सुस्मिता उराँव शामिल हैं.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *