विकाश कुमार/चित्रकूट: अगर आप भी स्पोर्ट्स में रुचि रखते है और लखनऊ, गोरखपुर, सैफई में समिति के अधीन संचालित स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन कराना चाहते हैं तो चित्रकूट में होने वाले दो दिवसीय मंडलीय खेलों के ट्रायल्स में भाग लेना होगा. इसमें भाग लेने के लिए आप को कुछ प्रक्रियाओं से भी गुजरना पड़ेगा.
चित्रकूट के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सोसाइटी के अधीन संचालित स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर, सैफई में सत्र 2024 -25 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 24 फरवरी 2024 को वॉलीबाल और बैडमिंटन बालक-बालिका वर्ग, क्रिकेट फुटबॉल केवल बालक वर्ग, जूडो बालिका वर्ग एवं 25 फरवरी 2024 को एथलेटिक्स बालक वर्ग, हॉकी जिमनास्टिक कुश्ती बालक बालिका वर्ग, कबड्डी तैराकी केवल बालक वर्ग को स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट में सुबह 9 बजे से मंडलीय खेलों के ट्रायल्स बाहर से आए खेल विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा. इसमें कक्षा 6 में प्रवेश लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि लेकर प्रवेश ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं.
ऑनलाइन फार्म भरना भी है जरूरी
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित अहर्ताएं एवं निर्देश जिसमें अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 अप्रैल 2024 को 9 से 12 वर्ष के मध्य होना चाहिए. यानी 1 अप्रैल 2012 से पहले और 31 मार्च 2015 के बाद का जन्म ना हो. ऑनलाइन फॉर्म भरने से पूर्व अभ्यर्थी अपनी नवीन फोटो की स्कैन कॉपी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर अपने आधार के स्कैन कॉपी जन्म प्रमाण पत्र स्कूल द्वारा निर्गत पत्र की स्कैन कॉपी लेकर जाए. ऑनलाइन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन शुल्क 200 रुपये का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए एथलेटिक्स प्रशिक्षक अंगद सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर अख्तर हुसैन के मोबाइल नंबर 6387054091 में संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 10:22 IST