शशिकांत ओझा/पलामू. पलामू में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली मौजूद है. वहीं पलामू की बेटियां भी हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. इसी कड़ी में रांची में आयोजित राज्य स्तरीय एथिलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से सभी ने मेडल जीता है. पलामू को दो गोल्ड और एक ब्रोंज मेडल जीता है.
झारखंड स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अल्बर्ट एक्का फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी मैदान रांची में झारखंड राज्य स्तरीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पलामू जिला के एथलेटिक्स कोच मोनू कुमार के नेतृत्व में कुल 03 बालिका खिलाड़ियों 14 प्लस एज ग्रुप और 16 प्लस एज ग्रुप से भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने 3 मेडल अपने नाम किया. आकांक्षा कुमारी को 100 मीटर और शिवानी कुमारी को डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. वहीं संध्या कुमारी को हाई जंप में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर पलामू का नाम रोशन किया.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 00:01 IST