खेरवाड़ा पुलिस ने 12 घंटे में किया हाइवे लूट का खुलासा : 2.38 करोड़ के माल समेत दो गिरफ्तार




उदयपुर। खेरवाड़ा पुलिस ने खाण्डी ओबरी टोल प्लाजा के पास बाईक सवारों द्वारा गुरुवार को 2.38 करोड़ रुपए कीमत के कपड़ो से भरा ट्रक लूट के मामले में डूंगरपुर के थाना बिछीवाड़ा निवासी आरोपी अशोक मीणा पुत्र धनेश्वर भगोरा एवं थाना सदर निवासी आरोपी विकेश मीणा पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार कर लूटा गया कंटेनर मय माल के एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की गई है।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि घटना के संबंध में अलवर निवासी काला बागोडिया द्वारा रिपोर्ट दी गई कि वह एक्सपोर्ट कार्गो करियर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई में ट्रक चालक है। कंपनी के आर्डर पर 10 जनवरी की रात ट्रक कंटेनर में एक्सपोर्ट कपड़ा लेकर खलासी अफसर निवासी हरियाणा को लेकर नोएडा दिल्ली से द्रोणागिरी मुंबई जाने के लिए निकला था।
गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे टोल नाके से थोड़ा पहले एक बाईक पर दो व्यक्ति आये और बाइक ट्रक के आगे लगा दी। लाठी से धमका कर उन्हें ट्रक से नीचे उतार ट्रक लूट कर भाग गए।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और लूट के माल की बरामदगी के लिए एडिशनल एसपी पर्वत सिंह व सीओ हेरम्ब जोशी के सुपरविजन तथा एसएचओ दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तुरंत नाकाबंदी की गई। मुलजिम की टोल नाका, ऋषभदेव कागदार, टीडी, परसाद आदि जगहों पर तलाश की गई।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक के साथ आरोपी अशोक कुमार व विकेश उर्फ विकास को कागदार में टीम ने घेर कर पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद एक सुनसान इलाके में खड़े किए गए ट्रक कंटेनर के साथ सील अवस्था में एक्सपोर्ट कपड़ा बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *