खेत में दफन मिला अधजला शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में पांच दिन पहले खेत बलकट रखने का रुपया लेने गए युवक का शव पड़ोसी गांव के खेत में मिट्टी में दबा मिला। परिजनों ने खेत के मालिक पर हत्या करने व पहचान मिटाने के लिए करंट से चेहरा बिगाड़ने के बाद शव को दफनाने का आरोप लगाया।
मझगवां थाने के इटौरा गांव निवासी हुमन सिंह राजपूत ने बताया छोटे भाई मानसिंह राजपूत (40) की पत्नी अहिल्या के नाम पर नौ बीघा कृषि भूमि है। मानसिंह ने यह जमीन इटकौर गांव के संतोष को बलकट पर दी थी। एक फरवरी की सुबह मानसिंह बलकट के पैसे लेने इटकौर गए थे।