खेत में छोड़ा चप्पल, दूर फेंका मोबाइल…बिहार के शख्स ने कर डाला ये “कांड”

गुलशन कश्यप/जमुई:- खेत में काम कर रहा युवक अचानक गायब हो जाता है. लोगों को लगता है कि उसका अपहरण हो गया है. लेकिन दो दिनों के बाद वह रहस्यमयी तरीके से वापस भी चला आता है. उसके बाद उसने जो कहानी सुनाई, उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल जमुई के सोनो में एक युवक ने अपने ही अपहरण को अंजाम देने की कोशिश की और खुद ही खेतों में चप्पल फेंका, लोगों को शक ना हो इसलिए उसका फीता तोड़ा, थोड़ी दूर पर अपना मोबाइल फेंका और चुपचाप गायब हो गया. युवक ने इस साजिश को इतने बेहतर तरीके से अंजाम दिया कि कोई फिल्मी कहानी से कम ना लगे.

उसके परिवार वालों ने अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज करा दी और पुलिस भी खोजबीन में लग गई. लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो सब हैरान रह गए. मामला जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के लोहा गांव से सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची और चुपचाप गायब हो गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब पुलिस इसकी छानबीन करने लगी, तो माजरा कुछ और ही सामने आया.

खेत से भागकर ट्रेन के जरिए पहुंच गया हावड़ा
दरअसल जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र स्थित लोहा गांव से राजेश सिंह उर्फ मुन्ना के पुत्र मौसम कुमार के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस को यह जानकारी मिली कि एक 19 वर्षीय युवक का अपहरण हो गया है और परिजनों ने इसको लेकर सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन करने लगी. दो दिन बाद अचानक ही अपहरण हुआ युवक अपने घर लौट आया. परिजनों को लगा कि अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ दिया है.

इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस के समक्ष युवक ने जो बताया, उसके बाद सबके होश उड़ गए. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान मौसम ने बताया कि वह अपने खेतों में काम कर रहा था. वहां से चुपचाप वह भाग निकला. इसके बाद वह झाझा स्टेशन पहुंच गया. झाझा में ट्रेन पकड़कर पश्चिम बंगाल के हावड़ा चला गया. पुलिस को जानकारी देते हुए मौसम में बताया कि हावड़ा में उसे इस बात का एहसास हुआ कि वह गलती कर रहा है. फिर घर वापस लौटने का निर्णय लिया और वापस आ गया.

नोट:- बंद होगी कडकडाहट… कमजोर हड्डी में फूंक देगा जान, कमाल है इस पौधे का जूस, प्लास्टर ऑफ पेरिस जैसा असर

जानिए क्यों रची थी अपने ही अपहरण की साजिश
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि पुलिस की पूछताछ में मौसम ने बताया कि वह जोकटिया गांव स्थित अपने खेत से निकलकर झाझा स्टेशन गया और वहां से हावड़ा पहुंच गया. इधर पुलिस को लगा कि मामला अपहरण का है और पुलिस ने मौसम के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली और इसकी छानबीन करने में लग गई. मौसम ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसका अपहरण नहीं किया गया है.

उसने खेतों में अपना मोबाइल फोन और चप्पल छोड़ दिया. जानबूझ कर चप्पल का फीता निकालकर अपहरण का रूप दिया, ताकि किसी को कोई शक ना हो. उसने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पुराना विवाद चल रहा था और उसपर झूठा केस बनाने के लिए उसने यह सब किया. फिलहाल पुलिस मौसम से आगे की पूछताछ कर रही है. वहीं अपहरण की झूठी कहानी का यह पूरा फिल्मांकन जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Tags: Bihar News, Jamui news, Kidnapping, Kidnapping Case, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *