खेती हो तो ऐसी… महज 11 कट्ठा खेत से ये किसान कमा रहा है 90 रुपये हजार महीना

रितेश कुमार/समस्तीपुर. हरी सब्जी की खेती अब फायदेमंद साबित हो रही है. कई युवा किसान अब इस और रुख कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. क्योंकि किसानों का यह मानना है धान, गेहूं व मक्का जैसी फसल में लागत के अनुकूल मुनाफा नहीं हो पता है. ऐसे में इस बेहतर मुनाफे वाली फसल करने को लेकर अपने खेतों में तरह-तरह की फसल लगाते रहते हैं. समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर के फुलहरा गांव के युवा किसान मंचून कुमार अपने 11 कट्ठा खेत में नेनुआ की फसल लगाकर बेहतर खेती कर रहे हैं और हजारों रुपया महीना कमा रहें हैं.

किसान मंचून पहले अपने खेतों में धान गेहूं व अन्य फसल लगाते थे. लेकिन लागत के अनुकूल मुनाफा नहीं होता था. इसके बाद उन्होंने अन्य किसानों को देख अपने 11 कट्ठा खेत में नेनुआ की फसल लगाए जो बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा देता है. बताया जाता है कि नेनुआ की फसल जब हम खेत में लगाए थे, तो इसमें भी काफी मेहनत लगी. लेकिन मेहनत के अनुकूल उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा भी हो रहा है. जिससे हमें अन्य फसलों के मुकाबले इसमें बेहतर मुनाफा देखने को मिला है.

30 हजार खर्च,90 हजार महीना की आमदनी
बातचीत के दौरान युवा किसान मंचून कुमार ने बताया कि हम 11 कट्ठा खेत में नेनुआ की फसल लगाए हुए हैं. जिसमें करीब 30 हजार खर्च आया. लेकिन जब हमारे खेत में फसल लगने के 60 से 65 दिन बाद फसल निकलने लगा तो हमने देखा कि बेहतर उत्पादन हो रहा है. वहीं एक दिन छोड़कर कर हमारे खेत में करीब 3 क्विंटल नेनुआ निकलता है. जबकि मार्केट में इसका रेट अभी 20 रुपये है. अगर महीने की बात करें तो 90 हजार रुपए प्रति माह कमा रहे हैं. जो अन्य खेती के मुकाबले इस फसल में बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा हो रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 14:05 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *