सत्यम कुमार/भागलपुर : BAU कृषि के क्षेत्र में तरह-तरह का शोध कर इस क्षेत्र में बदलाव कर रहा है. कई तरह के प्रोडक्ट्स को भी तैयार किया जा रहा है. कृषि में नए-नए प्रयोग से बदलाव भी लाया गया है. लेकिन अब कृषि विश्वविद्यालय में निर्मित सामग्री की ब्रांडिंग भी की जाएगी. इसको लेकर जब कुलपति डॉ.डी.आर सिंह से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि पहले नए नए प्रयोग को कर सिर्फ किसानों को ट्रेनिंग दी जाती थी. वो बीज व अन्य चीजों को दूसरे जगहों से खरीदते थे. लेकिन अब विश्वविद्यालय खुद ब्रांड बनाएगा. इससे पूरे देश में बीज का उत्पादन होगा.
इनका बीज हो रहा है तैयार
VC ने बताया कि अब पूरे देश में बीएयू के बीज से उत्पादन कर पाएंगे. यहां गेंहू, मक्का, बाजरा, धान, सब्जी, फूल सहित कई तरह के बीज को तैयार किया गया है. ब्रांडिंग होने के बाद कई तरह के फायदे होंगे.
उन्होंने बताया कि ब्रांड बनने के बाद यहां के उत्पाद को एक बाजार मिल जाएगा. यहां जो भी वैज्ञानिक रिसर्च करते हैं. इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. अभी यहां की धान की पैदावार अच्छी हो रही है. खास कर भागलपुर के एक बड़े एरिया में इसकी खेती होती है. कतरनी के उत्पाद को राष्ट्रपति सम्मान भी मिला है. इसके ब्रांडिंग के लिए लगभग प्रक्रिया हो गई है. जल्द ही इसको ब्रांड मिल जाएगा.
परवल की वैराइटी पर सफल हुआ शोध
बीएयू ने हाल ही के दिनों में परवल की एक वैराइटी पर शोध किया था. जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा था. दरअसल इस परवल में काफी कम व मुलायम बीज होते हैं. इसलिए लोग इसको काफी पसंद करते हैं. इसपर शोध कर रहे आरबी वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया था कि इसकी खेती बड़े पैमाने पर यूपी में की गई थी. जिसका उत्पादन अन्य परवल से काफी ज्यादा रही थी. इसलिए यहां के उत्पाद को अच्छा दाम मिलेगा.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 16:39 IST