खेती और उद्योग से लेकर ब्यूटी पार्लर तक, यहां मिलेगा 24 तरह का मुफ्त प्रशिक्षण

गौरव सिंह/भोजपुर : अगर आप भी स्वावलंबी बनना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. आप सीधेआरा में मौजूद ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चले आएं. यहां महिला और पुरुष के लिए 58 तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें 24 प्रशिक्षण को प्रमुखता ज्यादा दिया जाता है, क्योंकि इनमें रोजगार का ज्यादा स्कोप रहता है.

यहां हर महीने सैकड़ों युवक और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाया जाता है. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान को आरेसटी भी कहा जाता है. कोइलवर में मौजूद इस संस्थान के द्वारा 5 हजार से भी ज्यादा युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाया गया है.

ब्यूटी पार्लर से लेकर खेती तक का प्रशिक्षण
इस सरकारी संस्थान में डेढ़ दर्जन से अधिक फैकल्टी में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें कृषि से लेकर ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर शामिल है. अलग-अलग फैकल्टी के लिए प्रशिक्षण के अलग-अलग समय तय हैं. इसमें न्यूनतम 10 दिन और अधिकतम 45 दिनों का शेड्यूल है. बाहर से प्रशिक्षक बुलाकर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है.

इसमें कृषि, डेयरी, मशरूम उत्पादन, बकरी और मुर्गी पालन, इलेक्ट्रिशियन, जुट सामाग्री, फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी, बाइक रिपेयर, मोबाइल रिपेयर, सिलाई, वस्त्र निर्माण, साफ्ट ट्वाय निर्माण तथा ब्यूटी पार्लर का भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां से प्रशिक्षित लोगों को आपण रोजगार खड़ा करने के लिए बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है.

अभी तक 5079 लोग बने स्वाबलंबी
निदेशक राणा संजीत ने बताया की 10 दिवसीय और 30 दिवसीय प्रशिक्षण में कभी भी आवेदक आवेदन दे सकते है. जब इच्छा हो आरसेटी कोइलवर में आ कर आवेदन दे सकते है. जैसे ही एक प्रशिक्षण के बैच में 35 प्रशिक्षत का नामांकन हो जाता है, वैसे ही सभी आवेदकों को फोन कर सूचित कर दिया जाता है. उनको समय और तिथि बता दिया जाता है, जो आवेदक दूर के होते हैं, उनके लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था भी है.संस्थान में 2012 से अब तक 7418 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया.जिसमे 5079 प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार से जुड़ आत्मनिर्भर हो चुके है.

अभी होगा इतने प्रकार का प्रशिक्षण
केंद्र के संकाय प्रेम कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त के बाद केंद्र के द्वारा बैंक लोन लेने से लेकर उद्योग सेट करने तल केंद्र मदद करता है. अभी प्रशिक्षण होने वाला है. सौन्दर्य प्रसाधन प्रबंधन, महिला वस्त्र निर्माण, सेल फोन मरम्मत एवं सर्विसिंग, दो पहिया वाहन मेकैनिक,नलसाजी एवं स्वच्छता कार्य,घरेलु विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी, घरेलू वायरिंग, फ्रीज एवं एयर कडिसनिंग,कम्प्युटराईज अकाउटिंग,विद्युत मोटर रिवाइनडींग एवं मरम्मत सेवा है इसमे अभी नामांकन शुरू है.

इसके अलावा 30 दिवसीय प्रशिक्षण में मत्स्य पालन, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन,बकरी पालन, पेपर कभर, लिफाफा और फाईल बनाना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम लाभार्थी, कम्प्यूटराइज अकाउंटिंग, विद्युत मोटर रिवाइनडींग एवं मरम्मत सेवा, समान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम,औषधीय और सुगधित पौधे की खोती, कृषि उद्यमी, जुट निर्माण उद्यमी,सॉफ्ट टॉय मेकर और सेलर का प्रशिक्षण में नामांकन जारी है.इसमे कभी भी नामंकन के लिए आवेदन दे सकते है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *