खूबसूरत लड़की के केस में लड़के को फंसाना चाहता था बाप, उल्टा पड़ा दांव तो फूल गए हाथ-पांव, फिर पुलिस…

हाइलाइट्स

पुलिस को गुमराह करने के लिए पिता ने प्रेमी पर लगाया अपहरण का आरोप.
पुलिस ने लड़की के पिता समेत दो को लिया हिरासत में, फिर खुल गया राज.

जमुई. बिहार के जिले के बरहट थाना इलाके के पाड़ो गांव में प्रेम-प्रसंग मामले में परिवार वालो से झगड़ा कर एक लड़की ने अपनी जान दे दी. लड़की की पहचान 20 वर्षीय छोटी कुमारी के रूप में हुई है. मौत के बाद लड़की के पिता ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर शव को रात में ही अपनी गाड़ी से मुंगेर ले जाकर गंगा में प्रवाहित कर दिया. बुधवार की सुबह आसपास के लोग लड़की के बारे में कोई नहीं पूछे, इसलिए मित्र की सलाह पर बरहट थाना में लड़की के प्रेमी के विरुद्ध शादी की नीयत से लड़की का अपहरण कर लिए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी, ताकि लड़के को जेल भेजा जा सके. लेकिन, मामला उल्टा तब हो गया जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लड़की मर चुकी है और उसके शव को पिता ने गंगा में प्रवाहित कर दिया है.

जानकारी मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष ने लड़की के पिता एवं उनके सहयोगी को रात में ही दबिश दे अपने कब्जे में ले लिया. सहयोगी की पहचान मुंगेर जिला के रीतेश कृष्णा के रूप में की गई है, जो थाना क्षेत्र के पनपुरवा में ग्रामीण चिकित्सक का काम करता है. पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर शव की बरामदगी के प्रयास में जुटी है. घटना मंगलवार रात की है और इसको ठिकाने लगाने की बात को छिपाने को लेकर पूरी साजिश बुधवार को रची गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, लड़की का बरहट थाना क्षेत्र के ही एक युवक से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी मिली जो उन्हें नागवार लग रही थी. इस मामले में पिता द्वारा पूर्व में भी लड़की को डांट फटकार लगाई गई थी, जिस कारण तकरीबन चार माह पूर्व लड़की ने जहर खा जान देने का प्रयास किया था. लेकिन, तब परिजनों ने जमुई में निजी अस्पताल में भर्ती करा लड़की को बचा लिया था.

बताया जाता है कि इसी मामले में बीते कुछ दिनों से पिता पुत्री में बहस चल रही थी. लड़की अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी, जिसे पिता पसंद नहीं करते थे. तब गुस्से में मंगलवार की रात उनकी बेटी ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार, बेटी की मौत के बाद पिता ने अपने दोस्त कृष्णा के सहयोग से शव को उसी रात मुंगेर ले जाकर गंगा नदी में प्रवाहित कर ठिकाने लगा दिया तथा प्रेमी के विरुद्ध बरहट थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी. मामला खुलने के बाद मृतका की मां ने दर्जनों ग्रामीणों के समक्ष स्वीकार किया कि उनकी बेटी ने स्वयं अपना जीवन समाप्त कर लिया तथा उसे गंगा में प्रवाहित कर दिया गया.

हालांकि दूसरी ओर, दबी जुबान ग्रामीणों द्वारा ‘ऑनर किलिंग’ की भी बात कही जा रही है. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा लड़की मिसिंग को ले आवेदन दिया गया था. पुलिस लड़की के पिता से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के लिए पुलिस मुंगेर में है. अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा, दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बारे में पूछे जाने पर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है और पूरी जानकारी साझा की जाएगी.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Jamui news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *