करनाल. हरियाणा के करनाल का 19 साल का हर्ष खुशी-खुशी रूस गया था. लेकिन अब वहां फंस गया है. परिवार उसे भारत वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है. वह रूस घूमने के लिए गया था. लेकिन अब वहीं, फंस गया है.
जानकारी के अनुसार, करनाल के सांभली गांव का 19 साल का हर्ष घूमने और अपने पासपोर्ट को मजबूत करने के लिए उद्देश्य से रूस गया था. रूस जाने के बाद हर्ष की जिंदगी में सब ठीक चल रहा था. वो रूस में घूम रहा था, लेकिन एक दिन वो किसी एजेंट के संपर्क में आया. हर्ष के साथ पंजाब के कुछ युवा और भी थे. उस एजेंट ने उन्हें ये बताया कि वो उन्हें बेलारूस भी घुमा देगा.
बेलारूस के लिए अलग वीजा चाहिए होता है. ये बात हर्ष और उसके बाकी साथियों को नहीं मालूम थी, जिसके बाद उन्हें बेलारूस के रास्ते में पड़ने वाले जंगलों में छोड़ दिया जाता है. वहां उन्हें रूस की पुलिस हिरासत ने ले लिया है. और फिर जेल में बंद कर दिया जाता है. बाद में हर्ष को आर्मी के हैंड ओवर कर दिया गया था.
हर्ष और उसके साथ मौजूद युवकों के साथ रशियन आर्मी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया कि वे एक साल के लिए रूस की सेना के लिए हेल्पर के तौर पर काम करेंगे. वहां रूस की सेना उन्हें बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दी. करीब 15 दिन की ट्रेनिंग दे गई. उसके बाद उनके हाथ में बंदूक थमा दी गई. उन्हें यूक्रेन और रूस के बॉर्डर पर खड़ा कर दिया गया.
सीएम बोले-मुझे जानकारी नहीं है
हर्ष को ट्रेनिंग में खाने के लिए बीफ दिया जाता था, लेकिन उसने वो नहीं खाया , अब बॉर्डर पर उन्हें खड़ा किया गया है. उन्हें एक कार्ड दे दिया गया है कि बाहर स्टोर से कुछ भी खा पी सकते हैं. परिवार में चिंता काफी बढ़ी हुई है. मां परेशान और पिता भावुक हैं. भाई कोशिश में लगा है कि उसका भाई वापिस आ जाए. फिलहाल, एंबेसी से शिकायत मेल के जरिये की है. जब भी फोन पर बात होती है तो हर्ष रोने लग जाता और वहां का हाल बताता है. वहां से सभी साथियों ने मिलकर एक वीडियो भी बनाया है कि सरकार इनकी मदद करे. उधर, सीएम मनोहर लाल से भी करनाल में जब हर्ष से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में ये मामला नहीं था. अब आया है तो कोशिश करेंगे. वहीं, रूस में फंसे हर्ष के भाई और पिता से सांसद संजय भाटिया ने मुलाकात की.
.
Tags: Government of Haryana, Haryana news, Haryana News Today, Himachal pradesh, Karnal crime news, Karnal lathicharge
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 15:34 IST