अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : अगर आप लखनऊ के रहने वाले हैं या लखनऊ मंडल के आसपास के हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार मेला लगाने जा रही है, दावा किया जा रहा है कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा. सूचना विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बेरोजगार लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान” को सफल बनाना और “हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है. सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ की ओर से दिनांक 30 जनवरी 2024 को प्रातः 10.00 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय लखनऊ परिसर में होगा .खास बात यह है कि सुबह 10:00 बजे के बाद चयन शुरू होगा. ऐसा मौका अभ्यर्थियों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है क्योंकि नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को इसमें सीधे तौर पर उनके हुनर के आधार पर नौकरी दी जाएगी. हालांकि सैलरी पैकेज क्या होगा यह अभी तय नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी वहीं पर दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इस मेले में आवेदन करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान रखी गई है. इस मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सेवा योजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत होकर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही अपने बायोडाटा प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे भाग ले सकते हैं. मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नही मिलेगा. यह मेला पूर्णतः निशुल्क है. अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 23:15 IST