मोहन ढाकले/बुरहानपुर. यदि आप भी किसान हैं तो आपके लिए अच्छी खुशखबरी है. आप पशु खरीदना चाह रहे हैं तो आपको सरकार 10 लाख रुपए तक का लोन दे रही है. इस पर आपको अनुदान भी दिया जाएगा, लेकिन विभाग द्वारा इनकी कुछ शर्तों का आपको पालन करना होगा. पशु चिकित्सालय विभाग की ओर से यह योजना चलाई जा रही है, जो सबसे पहले आवेदन करेगा उसको इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए संजय नगर के पशु चिकित्सालय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं.
पशु चिकित्सालय प्रभारी ने दी जानकारी
जब लोकल 18 की टीम ने पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर अजय रघुवंशी से बात की तो उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से आचार्य विद्यासागर योजना 2024 शुरू की गई है. इसमें आपको दुधारू पशु खरीदने के लिए अधिकतम 10 लख रुपए का लोन मिलेगा. जनरल कैटेगरी के लिए 6 लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. एससी एसटी कैटेगरी से दो-दो लोगों को लोन दिया जाएगा. जनरल कैटेगरी पर डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी. एससी एसटी वर्ग को दो लाख का अनुदान दिया जाएगा. आप इस राशि से गाय और भैंस खरीद सकते हैं, जो सबसे पहले आवेदन जमा करेगा उसे योजना का लाभ मिलेगा.
आवेदन के लिए यह दस्तावेज अनिवार्य
यदि आप भी कार्यालय में आवेदन करने के लिए पहुंच रहे हैं तो आपको आवेदन फॉर्म, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, खेत की बई, दो फोटो, आईडी की फोटो कॉपी कार्यालय में जमा करानी है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, MP Government, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 15:05 IST