खुशखबरी! रांची-मधुपुर एक्सप्रेस का विस्तार, ये ट्रेन अब आसनसोल तक जाएगी, देखें टाइमिंग

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रांची से मधुपुर वाया हजारीबाग टाउन-न्यू गिरिडीह होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 18617/18618 रांची-मधुपुर एक्सप्रेस का विस्तार किया गया है. अब यह ट्रेन आसनसोल स्टेशन तक जाएगी. साथ ही, इस ट्रेन के परिचालन के लिए नई समय सारणी में भी जारी कर दी गई है. इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई है.

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, रांची-मधुपुर एक्सप्रेस अब आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस बनकर चलेगी. आसनसोल से यह ट्रेन सुबह 4.10 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद ट्रेन सुबह 5.33 बजे मधुपुर पहुंचकर 5.34 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन महेशमुंडा टाटीसिलवे होते हुए दोपहर 1: 40 बजे रांची पहुंच जाएगी. यह ट्रेन हजारीबाग टाउन कितने बजे पहुंचेगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. रांची में पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन 1.45 बजे प्रस्थान कर हटिया स्टेशन पर दिन में 2 बजे तक पहुंचेगी.

लोगों में उत्साह
हजारीबाग के थाना गली के रहने वाले तलत शब्बीर कहते हैं कि ट्रेन के समय बदलने से यहां के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. उम्मीद है कि सुबह 11 बजे तक ट्रेन हजारीबाग पहुंच जाएगी. लोग अब दिन भर में अपना काम निपटा कर राजधानी रांची से वापस घर लौट सकते हैं.

इस दिन शुरू होगा परिचालन
इसका परिचालन कौन से दिन से होगा. इसके लिए अभी रेलवे के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है. रेलवे के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस ट्रेन की शुरुआत 12 मार्च से हो सकती है.

Tags: Hazaribagh news, Local18, New train, Train news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *