खुशखबरी ! यूपी के बाद अब इस राज्य में 6000 कांस्टेबल की वैकेंसी, आवेदन फ्री

Police Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा पुलिस में भी 6000 कांस्टेबल (GD) की भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी को शुरू हो गई है. आवेदन हरियाणा एसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है. नोटिफकेशन के अनुसार हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल 6000 वैकेंसी में से 5000 सीटें पुरुषों के लिए और 1000 महिलाओं के लिए हैं.

हरियाणा पुलिस में निकली कांस्टेबल भर्ती की सबसे बड़ी खास बात यह है कि सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है. कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास मांगी गई है. साथ में मैट्रिक यानी 10वीं में हिंदी और संकृत में से कोई एक विषय रहा होना चाहिए. जबकि उम्र सीमा 18 से 25 साल है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 : वैकेंसी डिटेल

  • कुल वैकेंसी- 6000
  • महिलाओं के लिए-1000
  • पुरुषों के लिए-5000

पुरुषों की कैटेगरी वाइज वैकेंसी : सामान्य वर्ग- 1800, एससी- 900, बीसीए- 700, ईडब्ल्यूएस- 500, ईएसएम- 350, ईएसएम एससी- 100, ईएसएम बीसीए- 100 एवं ईएसएम बीसीबी-150 वैकेंसी

हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड

कैंडिडेट कैटेगरी/जेंडर ऊंचाई (सेमी) सीना 
पुरुष (जनरल) 170 बिना फुलाए- 83 सेमी, फुलाने के बाद 87 सेमी
पुरुष (आरक्षित वर्ग) 168 बिना फुलाए- 81, फुलाने के बाद 85 सेमी
महिला (जनरल) 158 Nill
महिला (आरक्षित वर्ग) 156 Nill

उम्र सीमा

अनारक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल है.

फिजिकल टेस्ट (PST)

कैंडिडेट दौड़ने की दूरी क्वॉलिफाइंग टाइम
पुरुष 2.5 किमी 12 मिनट
महिला 1.0 किमी 6 मिनट
एक्स सर्विसमैन 1 किमी 5 मिनट

चयन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के स्कोर के आधार पर फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) होंगे. दोनों ही टेस्ट क्वॉलिफाइंग हैं.

नॉलेज टेस्ट (94.5% नॉलेज टेस्ट) : फिजिकल टेस्ट पास करने वालों को नॉलेज टेस्ट पास करना होगा. जिसका वेटेज 94.5% होगा. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे. इसे पास करने के लिए कम से कम 50 फीसदी मार्क्स पाने होंगे. हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 फीसदी की छूट मिलेगी.

 हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

Tags: Constable recruitment, Government jobs, Haryana police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *