उधव कृष्ण/पटना. बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. अब चाहे घर हो, स्कूल हो या फिर अस्पताल, बिहार सरकार छत पर बागवानी के लिए आधा खर्च दे रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लोगों को बागवानी निदेशालय बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि राजधानी पटना में छत पर फल, फूल और सब्जी उगाने का यह सबसे अच्छा मौका है. छत पर बागवानी योजना के तहत सरकार 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. सरकार ने छत पर बागवानी के लिए लागत राशि की अधिकतम सीमा 50000 रुपये निर्धारित की है. इसमें से सरकार आधा खर्च देगी. इसका मतलब यह है कि छत पर फल, फूल और सब्जी उगाने के लिए 25 हजार रुपये तक का लाभ लिया जा सकता है.
इस योजना का लाभ फिलहाल पटना के वही लोग उठा सकते हैं, जिनके पास अपना घर है. इसके अलावा छत पर 300 वर्ग फीट जगह का होना भी एक अनिवार्य शर्त है. सरकार की तरफ से प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) की लागत 50000 रुपये तय है. इसमें आधा खर्च यानी 25000 रुपये देने का प्रावधान किया गया है. कृषि विभाग के एक अधिकारी की मानें तो अभी तक 200 से अधिक लोगों के द्वारा आवेदन किया जा चुका है.
कहां के लोग ले सकते हैं योजना का लाभ ?
राजधानी पटना के शहरी इलाके के अलावा दानापुर, संपतचक, फुलवारी में भी इस योजना का लाभ उठाया जा रहा है. बता दें कि इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए सरकारी वेबसाइट www.horticulture.bihar.gov.in या फिर https://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/RoofTop/OnlineAppRT.aspx लिंक पर विजिट करना होगा. जहां आपको आवेदन भरने का विकल्प मिल जाएगा.
यह हैं नियम और शर्तें
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर की छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है. पटना के विभिन्न प्रखंडों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर, अपार्टमेनट में फ्लैट, शैक्षणिक संस्थान या फिर किसी भी तरह के अन्य संस्थान की छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
पहले जमा करने होंगे 25000 रुपये
इस योजना के लिए आवेदन करते ही आपको पहले 25000 रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद विभाग आपसे संपर्क करेगा. कागजी प्रक्रिया के 15 दिनों के अंतराल पर आवेदक की छत पर उनके हिसाब से फूल, सब्जी या फल के पौधे लगा दिए जाएंगे. इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप बिहार सरकार की बागवानी निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar Government, Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 09:47 IST