खुशखबरी! नर्मदापुरम के इन गांवों में अब पर्यटक आएंगे… ग्रामीण कमाएंगे, होम स्टे योजना में चयन  

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: जिले में ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत होमस्टे बनाए जा रहे हैं. इसके माध्यम से पर्यटक आदिवासी गांव के रहन-सहन, संस्कृति, परंपरा आदि से रूबरू हो पाएंगे. वहीं, ग्रामीणों को भी आर्थिक लाभ होगा. स्टार गेजिंग के द्वारा यहां के युवक-युवतियों को रोजगार का एक अच्छा मौका मिल पाएगा.

पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना में जिले के मढ़ई पर्यटन केंद्र के तीन गांवों का चयन किया गया है. इनमें ढ़ाबाकला, छेड़का एवं ऊर्दन शामिल हैं. इन गांवों में प्रशासन चिह्नित आदिवासियों के आवासों को संवार रहा है. मढ़ई गांव में आने वाले पर्यटक स्टार गेजिंग का आनंद उठा पाएं. परियोजना के पहले चरण में इन गांवों में पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव उपलब्ध कराने के लिए आवासीय सुविधा के साथ-साथ विभिन्न पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जाएगा.

घरों में ये होंगी सुविधाएं
स्थानीय भोजन, स्थानीय कला एवं हस्तकला, लोक संगीत एवं नृत्य, स्थानीय खेल-कूद के साथ कौशल उन्नयन की व्यवस्था भी विभाग करेगा. साथ ही इससे आदिवासियों के लिए रोजगार के नए विकल्प खुलेंगे. पर्यटन विभाग के तहत जिन घरों का चयन होमस्टे योजना में किया गया है. वहां ठहरने की उत्तम व्यवस्था रहेगी.

शासन से मिलेगी इतनी राशि
इंडियन ग्रामीण सर्विसेज पचमढ़ी संकुल प्रमुख अर्चना दास के अनुसार योजना के तहत जिले के ढ़ाबाकला, छेड़का व ऊर्दन का चयन किया गया है. यहां पर्यटकों के होम स्टे के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. विकास के लिए चयनित गांवों में होम स्टे निर्माण व उन्नयन की स्थापना लागत का 40 प्रतिशत अनुदान, नवीन होम स्टे निर्माण के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये व विकसित करने के लिए अधिकतम 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं. चिह्नित परिवारों के माध्यम से पर्यटकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए होम स्टे कमरों का नवीन निर्माण व उन्नयन किया जा रहा है. अधोसंरचना निर्माण में मप्र टूरिज्म विभाग द्वारा वित्तीय सहायता दी जा रही है.

Tags: Good news, Hoshangabad News, Local18, MP tourism

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *