खुशखबरी! दिवाली और छठ पर घर जाने वालों को मिलेगा कंफर्म टिकट, चेक करें स्‍पेशल ट्रेन का शेड्यूल

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. अगर आप दिवाली या फिर छठ पूजा पर ट्रेन से घर जाना चाहते हैं, तो रेलवे ने एक अच्छी सौगात दी है. लखनऊ से लेकर बिहार और दिल्ली तक रेलवे की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है. यह ट्रेनें लखनऊ समेत कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. जबकि लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली अनारक्षित विशेष रेलगाड़ी का संचालन होने से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी.

रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04052 /04051 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जं-आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चार फेरे लगाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04052 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जंक्शन स्‍पेशल ट्रेन 8, 11, 14 और 17 नवंबर को रात 22:45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी. वापसी में गाड़ी सख्या 04051 सहरसा जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्‍पेशल ट्रेन 10, 13, 16 और 19 नवंबर को सुबह 7 बजे सहरसा जंक्शन से प्रस्थान करेगी. इस गाड़ी में कुल 22 कोच रहेंगे, जिसमें दो स्लीपर कोच भी शामिल हैं.

इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी
रेलवे में मुताबिक, यह स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली के आनन्द विहार टर्मिनल से चलकर यूपी के हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर होते हुए सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जं, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया जंक्शन और बख्तियारपुर होकर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी.

Tags: Bihar Chhath Puja, Diwali, Indian Railways, Special Train, Train news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *