मो.इकराम/धनबाद. पर्यटन स्थलों में शुमार धनबाद के तोपचांची डैम में आनेवाले सैलानियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने एक खास बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ डैम जाकर पर्यटन के दृष्टिकोण से भी और पानी सप्लाई मामले पर भी आवश्यक जानकारियां ली गई हैं. तोपचांची झील की सुंदरता को निहारने काफी संख्या में वहां सैलानी आते हैं.
तोपचांची झील पर कई बार भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लोगों के शौचालय आदि की सुविधा को देखते हुए तीन से चार स्थानों पर शौचालय निर्माण की आवश्यकता महसूस की गई है. जिला परिषद की तरफ से एक शौचालय बनाया गया है, जिसे हेंडओवर लिये जाने के निर्देश दिये गए हैं, साथ ही रोड और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी बहाल करने का निर्णय लिया गया है.
डैम के आसपास बनाई जाएंगी दूकानें
वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि डैम के आसपास कई दूकाने भी हैं, जोकि काफी खस्ता हाल में हैं ऐसे में बेहतर तरीके से दुकानों का निर्माण कराकर उन्हें आवंटित करने का निर्णय लिया गया है. डैम के आसपास लीची बागान और पवेलियन को विकसित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त भी डैम में जो भी मुलभुत या आधारभुत संरचनाओं को विकसित करना है, वहीं सभी चीजें धरातल पर उतारी जाएंगी और यह कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 16:19 IST