आकाश कुमार/जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोहरे के कारण तीन माह के लिए रद्द की गई टाटा-अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को पूर्व की भाती चलाने का आदेश जारी कर दिया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी हैं.
अधिसूचना के अनुसार टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 18 दिसंबर से टाटानगर से और अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस अमृतसर से 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. बता दें कि कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने चार दिसंबर से लेकर एक मार्च तक जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था.
सिख संगठनों ने दी थी अंदोलन की चेतावनी
इस ट्रेन को पुन: बहाल करने के लिए शहर के तमाम सिख संगठनों ने अंदोलन की चेतावनी दी थी. यही नहीं, इसको लेकर पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमशेदपुर आगमन पर सांसद विद्युत वरण महतो समेत विभिन्न सिख संगठनों ने इस ट्रेन को चलाने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था. सीजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल ने भी हाल ही में डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा था. ट्रेन के शुरू होने से सिख समुदाय के लोगों में खुशी है.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 10:51 IST