खुशखबरी! छोटे व्यवसाय के लिए बिना गारंटी के दिया जा रहा लोन, ऐसे करें आवेदन

कैलाश कुमार/बोकारो. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से अच्छादित चास नगर निगम क्षेत्र के स्ट्रीट वेण्डरों को स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग ऑनलाइन आज से शुरू है. इसके लिए शनिवार 06 जनवरी 2024 तक शिविर का आयोजन चास चेक पोस्ट स्थित सुभाष चौक और रामरूद्रा स्कूल के पास जोधाडीह मोड़ में किया जाएगा और शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे है.

इसको लेकर चास नगर निगम प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शिविर में लाभुकों का सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग ऑनलाइन करने के साथ ही आहर्ता रखने वाले/छूटे हुए लाभुकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक योजना के तहत निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से अच्छादित किया जाएगा.

ये दस्तावेज हैं जरूरी
शिविर में लाभुकों को अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि का मूल एवं छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा.प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसायों और बेरोजगार लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. ताकि उन्हें स्वावलंबी बनाने में मदद मिल सके. इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपए का कर्ज मिलता है.जो लाभुक लोन भुगतान सही समय में करता हैं.उन्हें 20,000 और दूसरा लोन चुकाने पर 50,000 हजार रुपए के लोन कि सुविधा दी जाती है. जिसे उनके व्यापार को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *