आदित्य आनंद/गोड्डा. रेलवे मंत्रालय ने देवघर से गोड्डा भाया नव निर्मित मोहनपुर हसडीहा रेल लाइन से पहली पैसेंजर ट्रेन की मंजूरी दे दी है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के आदेश पर रेलवे ने देवघर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन की मंजूरी दी है. अब गोड्डा से देवघर की दूरी यात्री मात्र 2 घंटे में तय करेंगे.
इससे पहले गोड्डा से देवघर के लिए कोई सीधी रेल सुविधा उपलब्ध नहीं थी. देवघर जाने के लिए गोड्डा- दुमका 03456 ट्रेन से और गोड्डा- रांची इंटरसिटी से देवघर जाना पड़ता था. समय अधिक लगने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यात्री सीधे गोड्डा से देवघर कम समय में पहुंच सकते हैं.
यहां देखें समय सारणी
इसके लिए समय सारणी भी जारी कर दी है. पूर्व रेलवे के द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार देवघर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन देवघर से सुबह 10:35 बजे खुलेगी और दोपहर के 12 बजे हसडिहा और 12:40 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जबकि गोड्डा रेलवे स्टेशन से दोपहर के 12:50 बजे यह ट्रेन खुलेगी और 1:30 बजे हंसडीहा और 3:15 बजे देवघर स्टेशन पहुंचेगी. गोड्डा से यह ट्रेन खुलने के बाद कठौन, पोड़ैयाहाट, सरैया, हंसडीहा, सर्वाधाम हाल्ट, ककनी, पोडीजोर, हड़लाताड़, त्रिकुट हाल्ट, मोहनपुर के बाद देवघर पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन तीन जिलों को जोड़ेगी, जिसमें गोड्डा, दुमका और देवघर शामिल है.
15 रुपए में गोड्डा से देवघर
इस खबर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा – पेसेंजर मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन से चलेगी, इस ट्रेन के जरिए गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर, दुमका और गोड्डा कनेक्ट होंगे. वहीं यह पहली ट्रेन होगी जो सिर्फ और सिर्फ गोड्डा संसदीय क्षेत्र में ही चलेगी. इसके साथ इस मार्ग पर दो नए हाल्ट भी बनेंगे, जिसमें त्रिकूट हाल्ट और सर्वधाम भी सांसद फंड से ही बनेगा. वहीं इस ट्रेन के चलने से यात्री मात्र 15 रुपए में 2 घंटे में गोड्डा से देवघर पहुंच पाएंगे. ऐसे बस का किराया 100 से 150 रुपए लगता था.
.
Tags: Godda news, Irctc, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 17:54 IST