गुलशन कश्यप/जमुई: रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. किऊल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को पटना तक के लिए तो आसानी से गाड़ी मिल जाती थी. लेकिन बिहार के अन्य हिस्सों में जाने के लिए आसानी से ट्रेनें नहीं मिल पाती थी. वहीं छोटे स्टेशनों तक जाने के लिए उन्हें ट्रेन बदलना पड़ता था. लेकिन अब रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है और एक ट्रेन के नए ठहराव की घोषणा की है. जिसके बाद अब लोग झाझा से डायरेक्ट पिपरा तक की यात्रा कर सकेंगे.
रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया है और समस्तीपुर मंडल के पिपरा स्टेशन पर रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का ठहराव को मंजूरी दी है. इसके बाद अब इस ट्रेन का ठहराव पिपरा स्टेशन पर भी हो सकेगा और झाझा से पिपरा जाने के लिए लोगों के पास अब यह डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा होगी. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या-13021 और गाड़ी-13022 रक्सौल-हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का 29 फरवरी से पिपरा स्टेशन पर ठहराव होगा.
जानिए क्या होगी इस ट्रेन की टाइमिंग
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या- 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस जो हावड़ा से दोपहर बाद 3:50 बजे खुलती है. यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह होते हुए ट्रेन रात 11:21 बजे झाझा पहुंचेगी. जहां से 3 मिनट के ठहराव के बाद यह 11:24 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी. यही ट्रेन सुबह 6:11 बजे पिपरा पहुंचेगी और यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 6:13 बजे अगले स्टेशन के लिए खुल जाएगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन सुबह 11:50 बजे पिपरा पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 11:52 बजे वहां से रवाना होगी और रात 8:50 बजे झाझा पहुंचेगी और यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 9:00 बजे हावड़ा के लिए रवाना हो जाएगी. हावड़ा-पटना रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर है.
.
Tags: Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 10:55 IST