खुशखबरी! अब जहानाबाद में भी रुकेगी पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत

सच्चिदानंद/पटना. जहानाबाद वासियों के लिए खुशखबरी है. अब जहानाबाद के लोग भी वंदे भारत एक्सप्रेस की सवारी कर सकते हैं. जनता की भारी डिमांड पर रेलवे ने पटना से खुलकर रांची को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब जहानाबाद में भी ठहराव देने का फैसला लिया है. इससे जहानाबाद, अरवल समेत आस पास के इलाकों के लोगों को सहूलियत पहुंचने वाली है.

जहानाबाद से पटना आना और जाना, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा और रांची जाना आसान हो जाएगा. जहानाबाद से पटना का सफर अब मिनटों में पूरा किया जा सकता है. आपको बता दें कि जब से इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है, तब से लगातार लोग जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे थे. आखिरकार उनकी इस मांग को केंद्र सरकार से स्वीकार कर लिया है.

इतने बजे रुकेगी ट्रेन
दानापुर मंडल के जहानाबाद स्टेशन पर गाड़ी संख्या-22349 और गाड़ी संख्या-22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. आज से गाड़ी संख्या-22349 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 07:34 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंची और 02 मिनट के लिए रुकी. हालंकि आज से इस व्यवस्था को लागू किया गया.

इस वजह से ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी. लेकिन, फर्राटे भरकर गुजर जाने वाली वंदे भारत को जहानाबाद स्टेशन पर रुका देख लोग चौंक गए. आपको बता दें कि अब वंदे भारत ट्रेन सुबह 07:34 बजे जहानाबाद पहुंचेगी और 02 मिनट रुकते हुए 07:36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या-22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21:25 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 21:27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मगंलवार को छोड़ रोज परिचालित होती है.

34 मिनट में पटना से पहुंच जाएंगे जहानाबाद
पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के जहानाबाद रुकने से राजधानी से जहानाबाद की दूरी मात्र मिनटों में सिमट गई है. यह ट्रेन सुबह 7 बजे पटना से खुलती है और 7:34 बजे जहानाबाद पहुंचेगी. पटना से जहानाबाद की दूरी महज 34 मिनट में पूरी कर ली जायेगी. आम एक्सप्रेस ट्रेनें यह दूरी 45 मिनट से एक घंटे में तय करती है. वहीं पैसेंजर ट्रेन के जरीए डेढ़ से दो घंटे में तय होती है.

Tags: Bihar News, Gujarat local body election result, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *