निखिल त्यागी/सहारनपुर. भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना काफी लाभदायक साबित हुई है. योजना के अंतर्गत लाभार्थी को सरकार द्वारा पांच लाख रुपए तक के इलाज हेतु आर्थिक सहायता मिलती है. अब सरकार द्वारा पीएचएस राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे. इसके लिए 17 सितंबर से आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान चलाया जाएगा.
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा पीएचएसराशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान चलाकर लाभार्थी व्यक्तियों के पंजीकरण किए जाएंगे. इसके लिए आशा बहनें व पंचायत सहायक नियुक्त किए जाएंगे.
ये कार्ड धारक होंगे योजना के पात्र
डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी इस योजना के अंतर्गत पीएचएस राशन कार्ड लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे. उन्होंने बताया कि जिस राशन कार्ड में परिवार के 6 या उससे अधिक सदस्य होंगे, उन्हें ही इस योजना में शामिल किया जाएगा. 6 सदस्यों से कम राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा इस योजना से बाहर रखा गया है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत इन पात्रों को मिला है लाभ
नोडल अधिकारी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सबसे पहले सरकार ने वर्ष 2011 की जनगणना सूची का सर्वे कर पात्र लोगो की सूची जारी कर आयुष्मान कार्ड बनाये थे. उंसके बाद मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला.
नोडल अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा तीसरी सूची के तहत वर्ष 2019 तक जिन व्यक्तियों का श्रम विभाग में पंजीकरण था, उन्हें इस योजना में शामिल कर आयुष्मान कार्ड बनाये गए. अब आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान चलाकर पीएचएस राशन कार्ड धारकों को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.
.
Tags: Local18, Saharanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 07:54 IST