खुद पहनता है साड़ी… करता है श्रृंगार, 5 मिनट में पुरुष से महिला बन जाता है ये कलाकार, लोग दीवाने

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. देश में टैलेंट की कमी नहीं है. कुछ ऐसे कलाकार हैं, जो पल भर में लोगों का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से भी सामने आया है. हरियाणा का एक 27 वर्षीय कलाकार है तो पुरुष, लेकिन 5 मिनट में महिला बन जाता है. उनकी कलाकारी के लोग दीवाने हैं. उनके कार्यक्रम में भीड़ लगती है. बुरहानपुर में भी ऐसा ही देखने को मिला.

कलाकार राकेश ने Local 18 को बताया कि मुझे यह कलाकारी गॉड गिफ्ट में मिली है. मैं बुरहानपुर ब्रह्माकुमारी आश्रम से जुड़ा हूं. मेरे द्वारा आश्रम के कार्यक्रमों में नृत्य कर लोगों का मनोरंजन किया जाता है. मैं पुरुष होकर महिला का रूप धारण करके नृत्य करता हूं. मैं 5 मिनट में महिला भेष बदल लेता हूं. मुझे श्रृंगार मेकअप से लेकर साड़ी पहनने में कोई तकलीफ नहीं आती. मैं खुद अपना श्रृंगार करता हूं.

चार राज्यों में देता हूं प्रस्तुति
कलाकार राकेश का कहना है कि मैं अभी तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा-पंजाब में प्रस्तुतियां दे चुका हूं. नृत्य के माध्यम से लोगों के दिलों पर राज करने लगा हूं. लोग भी मुझे पसंद करते हैं. लोगों का उत्साह ही मेरा मनोबल बढ़ता है.

50 बच्चों को सिखाई कलाकारी
कलाकार राकेश ने अभी तक 50 बच्चों को निशुल्क इस तरह नृत्य करने और भेष बदलने की कलाकारी सिखाई है. अब इनके द्वारा सीखे हुए युवक भी छोटे मंचों से लेकर बड़े मंचों पर प्रस्तुतियां दे रहे हैं.

Tags: Artist, Local18, Mp news, Unique news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *