खुद चलाती हैं ट्रैक्टर, पति ने दिया चैलेंज तो करने लगी खेती, ये है बिहार की सबसे ज्यादा कमाने वाली किसान

गौरव सिंह/भोजपुर. महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों से काफी आगे निकल रही है. पढ़ाई, समाज सेवा, प्रशासनिक या फिर कृषि. पुरुष समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और समय की मांग के अनुसार खेती करके अपनी सफलता की कहानी लिख रही हैं.

आरा जिले की एक ऐसी ही महिला किसान विद्या रानी सिंह जो मोटे अनाज की खेती प्रमुखता से कर रही है. साथ परंपरागत धान, मक्का अन्य फसलों की खेती कर साल का 7 से 8 लाख रुपया मुनाफा कमा रही है. दावा किया जाता है कि ये सबसे ज्यादा कमाने वाली बिहार कि महिला किसान हैं. अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ा रही हैं. साथ ही गांव के अन्य महिलाओं को जोड़कर ग्रामीण क्षेत्र की अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के गुर सीखा रही हैं. पर इनका सफर आसान नहीं था.

खुद ट्रैक्टर लेकर जोत आती है खेत
विद्या रानी सिंह खुद ट्रैक्टर से 10 बीघा खेत की जुताई करती है. खेती आम तौर पर पहले परंपरागत फसलों को उपजाति थी जैसे कि धान,गेंहू,आलू इत्यादि. लेकिन अब पिछले दो साल से मोटे अनाज की खेती कर रही है. जिसमें बाजरा, ज्वार, मक्का, चीना, तेंदुनि शामिल है. इसके अलावे बड़े पैमाने पर धान और गन्ना की खेती भी की है.

बना चुकी है खास पहचान
भोजपुर के कोइलवर प्रखंड के खेसरहिया गांव के चन्द्र प्रकाश सिंह की 56 वर्षीय पत्नी है विद्या रानी सिंह. शादी के बाद मैट्रिक, इंटर और स्नातक की पढ़ाई पूरी कर पिछले 23 सालों से खेती कर रही है. कई बार विभिन्न संस्थाओं से सम्मानित भी हो चुकी है. इनके दो पुत्र हैं. वो दोनों भी विद्या रानी की खेती में साथ देते है. इनका हौसला और कमाई देख गांव की 20 से 25 अन्य महिला भी अब खुद की खेती करने में जुट गई है.

आसान नहीं था सफर
लोकल 18 से बात करते हुए विद्या रानी ने अपने सफर को बताया. उन्होंने कहा, ‘सास-ससुर के देहान्त के बाद घर में खेती करने वाला कोई नही था. मेरे पति अधिवक्ता हैं. उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया कि हम से खेती नहीं होगी. जिसके बाद अनाज बाजार से खरीद कर आने लगा. पैसा लगने के बावजूद भी अनाज सही नहीं मिलता था. फिर हमने खुद निर्णय किया कि हम खेती करेंगे और खाने के लिए अनाज उगाएंगे. पहली बार 2000 साल में खेती की थी और तब से अब तक लगातार कर रही हूं’.

Tags: Bihar News, Farmer, Local18, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *