खुद को नहीं मिली नौकरी तो देने लगे ट्रेनिंग, आज कोई पुलिस में तो कोई सेना में

शिवकुमार जोगी/गुना : सेना और पुलिस में भर्ती होना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. इसके लिए वे सालों तक कड़ी मेहनत करते है. इन्हीं सपनों को साकार कराने में गुना शहर का एक व्यक्ति पिछले 23 सालों से निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देने में लगा हुआ है. दरअसल हम बात कर रहे हैं किशन सिंह ठाकुर की, जो सन 1983 से शहर के युवाओं को सेना और पुलिस भर्ती जैसे फिजिकल एग्जाम के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देते आ रहे हैं.

किशन सिंह बताते है कि सन 1977 में भारतीय वायु सेना का एग्जाम होना था. लेकिन कुछ परेशानी और परिवार के डर के चलते वह एग्जाम नहीं दे सके. 69 साल की उम्र का यह व्यक्ति आज भी इतना फिट है कि इन्हें किसी भी प्रकार की मेडिसिन का सेवन नहीं करना पड़ता है. रोजाना 2 से 3 घंटे युवाओं को प्रातः ट्रेनिंग देते हैं.

23 सालों में लगभग 18,000 लड़के-लड़कियों ने इनसे ट्रेनिंग ली है. साथ ही 2800 छात्रों  का चयन देश की तीनो सेना एवं पुलिस विभाग में हो चुका है. फिजिकल ट्रेनिंग में दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक की तैयारियां युवाओं को कराते हैं. इनसे ट्रेनिंग लिए हुए आज भी 1800 से ज्यादा आरक्षक मध्य प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. परीक्षा की तैयारी करने वाले कई छात्र आज भी इनसे ट्रेनिंग लेने आते हैं.

Tags: Guna News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *