खुद को गर्म रखने के लिए बाइक में लगा दी आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच पुल प्रह्लादपुर इलाके में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने खुद को गर्म रखने के लिए कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर प्रसारित ढाई मिनट के वीडियो में किशन कुमार जीसी ब्लॉक की एक गली में खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगाते हुए दिख रहा है.

वीडियो में कुमार कुछ देर के लिए जलते हुए दोपहिया वाहन के सामने खड़ा हुआ भी दिख रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,’बुधवार देर रात तीन बजे कुमार ने हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को माचिस से आग लगा दी.’ उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल में आग लगी देखने के बाद उसके मालिक और एक अन्य पड़ोसी अपने घर से बाहर आए और पुलिस को सूचना दी.

अधिकारी ने कहा,’हमें तड़के चार बजकर 37 मिनट पर फोन आया. अग्निशमन विभाग की मदद से आग बुझा ली गई लेकिन मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.’ पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुमार की पहचान की और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने मोटरसाइकिल में आग लगा दी क्योंकि उसे ठंड लग रही थी.

ये भी पढ़ें…
मदरसों में पढ़ाई जाएगी श्रीराम की कहानी, बोर्ड ने सिलेबस में किया शामिल, जानें तमाम डिटेल
हनीमून पर पत्नी को जाना था… लेकिन पति ले गया अयोध्या, दे डाली तलाक की अर्जी

Tags: Bike, Cold, Cold in delhi, Delhi police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *