खुद की पॉटी बेचकर करोड़ों कमा रहे लोग, बचाई हजारों मरीजों की जान, अमेरिका में चल पड़ा ये बिजनेस

Viral Video: ऐसा कौन जीवित इंसान होगा जो रोजाना नित्यक्रम (पॉटी) नहीं करता होगा, सभी करते है. लेकिन आपको बताया जाए कि आपके रोजाना के पॉटी की कीमत 500 डॉलर है तो हैरानी होगी, हां बिल्कुल होगी, लेकिन ये सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक दिन के पॉटी के लिए 500 डॉलर यानी की 41 हजार रुपए मिलेगा. चौंकने की बात नहीं है आइए जानते हैं कि मामला क्या है?

दरअसल सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर taller.t नाम की आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें पॉटी को डोनेट कर सालाना 1 करोड़ 50 लाख कमाने की बात कही गई है. इस वायरल वीडियो को 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. एक अमेरिकी बेवसाइट goodnatureprogram.com से इस बात की पुष्टि करने के बाद पता चला कि यह बात बिल्कुल सही है.

दुबई में बसने की है प्लानिंग? आसानी से मिलेगा गोल्डन वीजा, UAE सरकार दे रही है कई सहूलियतें, जानें नियम

कितने पैसे मिल रहे हैं?
बेवसाइट goodnatureprogram.com ने बताया कि ये चलन अमेरिका और कनाडा में काफी पॉपुलर है. इसके अनुसार, एक दिन के पॉटी के लिए लोगों को 500 डॉलर यानी कि 41 हजार रुपए, महीने के 1500 डॉलर (12 लाख रुपए) और सालाना 1,800,00 डॉलर (1 करोड़ 50 लाख रुपए) मिल रहे हैं.

कैसे होता है चयन?
डोनर का चयन मेडिकल हेल्थ चेकअप और वीडियो स्क्रिनिंग के माध्यम से होता है. डोनर्स के चयन के लिए और भी कई जरूरी प्रक्रियाएं होती हैं. डोनर्स से नमूनों को लेने के बाद इसका परीक्षण किया जाता है और कई मेडिकल इलाज में प्रयोग किया जाता है. डॉक्टर और शोधकर्ता लोगों की पॉटी का परीक्षण आंत के माइक्रोबायोम (आंत में पाया जाने वाला एक प्रकार का बैक्टीरिया) को संतुलित करने और घातक बीमारियों के इलाज के लिए करते हैं.

यूजर्स के मजेदार कमेंट
कई यूजर इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किए हैं. एक ने लिखा है, ‘मतलब कि मैंने 1 मिलियन डॉलर को टॉयलेट में फ्लश कर दिया?’ एक अन्य ने लिखा है, ‘मैं रोजाना 2 से 3 बार पॉटी करती हूं.’ एक अन्य ने लिखा है, ‘कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं?’

Tags: America News, Viral news, Viral video news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *