रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों के बीच उठापटक का दौर शुरू हो चुका है. प्रदेश की खुज्जी विधानसभा सीट पर भी साल 2023 के चुनाव में जोरदार सियासी जंग देखने को मिल सकती है. इस सीट से हर पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. हालांकि परिणाम क्या होंगे, यह तो 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा.
खुज्जी विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां चुनावी पारा चढ़ने लगा है. पिछले 3 विधानसभा चुनावों से यहां हर बार कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल होती रही है. इसलिए साल 2023 में भाजपा अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. वहीं प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर अपने गढ़ को खोना नहीं चाहती. सियासी जानकार इन्हीं नजरियों से खुज्जी सीट के चुनाव को अहम मान रहे हैं.
2018 के विधानसभा चुनाव में खुज्जी सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था. कांग्रेस की ओर से चन्नी चंदू साहू मैदान में थीं. वहीं भाजपा ने हितेन्द्र कुमार साहू को उनके मुकाबले उतार दिया था. मगर चुनाव परिणाम निकला तो कांग्रेस पार्टी को विजयश्री हासिल हुई. चन्नी चंदू साहू ने भाजपा के हितेन्द्र कुमार साहू को 27,497 वोटों से हरा कर पार्टी की जीत के सिलसिले को कायम रखा. चन्नी साहू को 71,733 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के हितेन्द्र कुमार साहू 44,236 वोट ही पा सके.
.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 01:04 IST