‘खुजली’ के बाद, जलवा दिखाने को तैयार हैं जैकी श्रॉफ-नीना गुप्ता, अब ‘मस्त में रहने का’ में आएंगे नजर

मुंबई: जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की अगली फिल्म ‘मस्त में रहने का’ में अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार, राखी सावंत और फैसल मलिक भी खास रोल में हैं. फिल्म का प्रीमियर 8 दिसंबर को भारत सहित कई देशों में प्राइम वीडियो पर होगा. विजय मौर्य द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म का निर्माण पायल अरोड़ा और मौर्य ने अपने बैनर मेड इन मौर्य के तहत किया है.

‘मस्त में रहने का’ एक दिल छू लेने वाली कहानी है जो दो अलग-अलग पीढ़ियों की जिंदगी के बारे में बताती है. यह इस अहसास को दर्शाती है कि जीवन एक ऐसा खजाना है, जिसे संजोया जाना चाहिए और इसका भरपूर अनुभव किया जाना चाहिए, भले ही उम्र कुछ भी हो या यह आपके रास्ते में कितनी ही कठिनाइयां क्यों न लाये, जीवन को खुलकर जीना चाहिए. कई प्रासंगिक पलों से भरपूर नैरेटिव मानवीय अनुभव के सार को पकड़ती है. विश्वास है कि फिल्म सभी आयु वर्ग के दर्शकों के साथ तालमेल बैठाएगी.

जिंदगी को बयां करती फिल्म
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक विजय मौर्य ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह फिल्म जीवन की जटिलताओं और चुनौतियों के बीच आत्मखोज के बारे में अनूठा नजरिया पेश करती है. कहानी विविध पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसमें घटनाओं की एक सीरीज शामिल है जो उन्हें जीवंत शहर मुंबई में नए साथी के साथ जीवन को एक नई रोशनी में देखने के लिए प्रेरित करती है.’

बेहतर कहानी का वादा है ‘मस्त में रहने का’
निर्देशक आगे कहते हैं, ‘अपनी शर्तों पर जीवन जीने की राह में, पात्रों के सामने आने वाली बाधाएं उनकी पसंद को काफी प्रभावित करती हैं और उनके भविष्य के लिए रास्ता बनाती हैं. मुझे विश्वास है कि यह कहानी न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर में बहुत से लोगों को पसंद आएगी.’

Tags: Jackie Shroff, Neena Gupta

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *