ग्वालियर. ग्वालियर एक के बाद एक रेप की घटनाओं से दहल गया. 15 साल की आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप के बाद एक और स्कूली छात्रा से गैंगरेप हुआ है. इस खौफनाक घटना में आरोपियों ने न केवल 15 साल की लड़की का रेप किया, बल्कि उसे पुल से तीस फीट नीचे फेंका. इस वजह से बच्ची के रीढ़ की हड्डी और दोनों पैर टूट गए हैं. बच्ची के साथ हुई हैवानियत की खबर जैसे ही माता-पिता को लगी, वैसे ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. पुलिस इस घटना के दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. गैंगरेप की यह घटना डबरा जिले में 29 जनवरी की शाम की बताई जा रही है.
29 जनवरी की शाम डबरा सिटी थाने की पुलिस को निजी अस्पताल से फोन पर सूचना मिली की एक लड़की के साथ रेप हुआ है. वह यहां भर्ती है. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और लड़की के बयान लिए. 15 साल की नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले बॉबी रावत ने 29 जनवरी की शाम मुझे शादी का झांसा देकर बुलाया. मैंने जब मना किया तो बॉबी और उसके दोस्त ने मुझे जबरदस्ती खींचकर बाइक पर बैठा लिया. काफी दूर जाने के बाद उन्होंने रास्ते में मेरा बारी-बारी से रेप किया. मैंने जब इस बात का विरोध किया तो उन्होंने मुझे पुल से नीचे फेंक दिया.
आरोपियों की तलाश तेज
नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने बॉबी और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. डबरा सिटी थाने में दोनों आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट, अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. दोनों आरोपियों की तलाश में की जगह दबिश दी जा रही है.
.
Tags: Brutal rape, Crime News, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 07:19 IST