खास है MP की ये शाही तलवार, आसान नहीं था किंग खान के लिए शूटिंग में इसे उठाना

आशुतोष तिवारी/रीवा: एमपी के बांधवगढ़ के बाद रीवा को बघेल राजाओं ने अपनी राजधानी बनाई थी. तभी से रीवा और यहां के सौंदर्य को ऐतिहासिक रूप से पहचान मिली. बघेल राजाओं ने रीवा में विशाल सेना तैयार की. इस सेना के पास बड़े खतरनाक हथियार थे. इन हथियारों में तोप, तलवार, ढाल और बंदूकें थीं. साथ ही हाथी, घोड़े और बाघ भी थे. रीवा के बघेला म्यूजियम में अब भी बहुत सी चीजों को सहेज कर रखा गया है, जो दुर्लभ हैं. उन वस्तुओं में एक शाही तलवार भी है, जिसका इस्तेमाल बॉलीवुड की फिल्मों में भी किया गया है.

अशोका फिल्म में किंग खान उठाई थी ये तलवार
इतिहासकार असद खान बताते हैं कि 26 अक्टूबर 2001 में शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म अशोका रिलीज हुई थी. यह फिल्म मौर्य साम्राज्य के सम्राट अशोक के जीवन पर थी. उस दौर में यह फिल्म 13 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुई थी. इस फिल्म की कुछ शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में भी हुई थी. फिल्म में सम्राट अशोक और उसके साम्राज्य के बारे में दिखाना था. शाहरुख खान और उनकी टीम राजा-महाराजा के शाही तलवार की तलाश में थी, जो अशोक के किरदार के साथ फिट बैठे. उन्हें पता चला की रीवा रियासत के बघेला म्यूजियम में पुरानी तलवारों का संग्रह है. असद खान ने बताया की रीवा की शाही तलवार बेहद धारदार और वजनी है. ऐसी तलवारें जिनसे एक झटके में दुश्मन के सिर को अलग किया जा सकता था.

पुष्पराज सिंह से मांगी थी तलवार
असद खान बताते हैं कि मूवी मेकर्स ने राजपरिवार से उनकी शाही तलवार का इस्तेमाल फिल्म में करने के लिए आग्रह किया था, लेकिन तब राज परिवार ने आग्रह को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन, रीवा के बघेला म्यूजियम में रखी शाही तलवार शाहरुख को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इनका फिल्म में उपयोग करने के लिए तब के मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और रीवा रियासत के राजा पुष्पराज सिंह को खुद फोन कर इजाजत मांगी थी. शाहरुख की कोशिशों के बाद राजपरिवार ऐसा करने के लिए राजी हो गया. लेकिन, जब शूटिंग शुरू हुई और शाहरुख़ ने उस शाही तलवार को उठाया तो उन्हें बड़ी मुश्किल हुई. शूटिंग पूरी होने के बाद मेकर्स ने रीवा राजघराने को उनकी शाही तलवार लौटा दी थी. वो नायाब तलवार अब भी बघेला म्यूजियम में रखी है.

Tags: Actor Shahrukh Khan, Bollywood news, Local18, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *