गुमला जिला मुख्यालय के लोहरदगा रोड के सोसो मोड़ के भलदम चट्टी स्थित मां दूधेश्वरी स्वयंभूधाम है. मान्यताओं के मुताबिक यहां नीम के पेड़ से दूध की धारा बहती है. इसे पीने मात्र से ही कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. यहां स्वयंभू शिवलिंग भी उपस्थित है, जहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं. खास कर यहां शिवरात्रि के मौके पर लोगों की काफी भीड़ लगती है. इस दौरान कलश यात्रा, अखंड कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. (रिपोर्ट – अनंत कुमार/गुमला)
Source link