आकाश कुमार/जमशेदपुर. भारत में लोग मिठाई के काफी शौकीन है यहां हर एक घरों में पर्व त्योहार में मिठाई खाना अनिवार्य है. यहां हर एक पल को लोग मिठाई के साथ ही पूरा करते है. बात जब मिठाई की हो तो लोगों का सबसे लोकप्रिय मिठाई लड्डू ही होता है और जमशेदपुर का एक ऐसा दुकान जहां शुद्ध देसी घी से लड्डू तैयार की जाती है.
लोकल 18 को बताते हुए पूजा स्वीट्स की सचालक शारदा ने कहा कि उनके दुकान में कई सारे मिठाई मौजूद है. लेकिन, लोगों का खास डिमांड शुद्ध देसी घी के लड्डू का होता है. इसे बनाने में शुद्ध देसी घी चीनी, बेसन की बुंदिया और पिस्ता का इस्तेमाल किया जाता है. उसे हल्की हाथों से गोल करके लोगों को मात्र 560 रुपए किलो और 18 रुपए पीस के हिसाब से बेचा जता है.
560 रुपए किलो मिलता है लड्डू
इस लड्डू की खास डिमांड मंगलवार और शनिवार के दिन होती है, क्योंकि लोग अक्सर बजरंगबली के पूजा करने के लिए इस लड्डू को प्रसाद के रूप में चढ़ाना पसंद करते हैं. यहां आम दिनों में रोजाना 15 से 20 किलो लड्डू की खपत होती है. वहीं, मंगलवार व शनिवार को 35 किलो तक लड्डू की खपत होती है. अगर, आप भी मिठाई के शौकीन है. आप अच्छा मिठाई खाना चाहते हैं तो आप जमशेदपुर के साकची संजय मार्केट के समीप आके पूजा स्वीट आ सकते हैं. यहां आपको एक से बढ़कर एक मिठाई तो मिलेंगे ही लेकिन एक बार यहां का शुद्ध देसी घी का लड्डू जरूर खायेगा.
.
Tags: Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 16:40 IST