आकाश कुमार/जमशेदपुर. जमशेदपुर का तकरीबन 70 साल पुरानी दुकान साकची मिष्ठान भंडार जिसके घी से बने मिठाईयां और नमकीन की जमशेदपुर वासियों के बीच आज भी वही दीवानगी माजूद है. यह दुकान 1950 में नत्थीलाल गौतम के द्वारा शुरू किया गई थी. आज उनके बेटे निरंजन गौतम और निरंजन की बेटी अर्चना गौतम के द्वारा संचालित किया जा रहा है. तीसरी पीढ़ी इस दुकान को चला रही है. इस दुकान की खास बात यह है कि यहां तकरीबन 100 से भी ज्यादा प्रकार के मिठाई मिलेंगे जो की शुद्ध देसी घी के बने हुए होते है. यहां की कचौड़ी और समोसा भी देसी घी में ही छानी जाती है.
राखी में खास यहां घी से बने हुए मोतीचूर लड्डू की काफी डिमांड रहती है जो 580 रुपए प्रति किलो बिकती है. खास डिमांड पर तैयार करवाने की वजह है कि यह मिठाइयां आप 7 दिन तक आराम से रख सकते हैं. इसके अलावा आपके यहां स्वादिष्ट काजू बर्फी, डोडा बर्फी, गुलाब जामुन, कलाकंद, राजभोग, रसगुल्ला, रबड़ी, छेना मिठाई, जैसी काफी स्वादिष्ट और लजीज मिठाइयां खाने को मिलेगी.
कोलेस्ट्रॉल, हाई BP और डायबिटीज के लिए रामबाण है ये सब्जी, और भी बीमारियों से दिलाती है छुटकारा
250 ग्राम के होता है एक लड्डू
राखी का पर्व को देखते हुए यहां खास आधा किलो की दो लड्डू के बॉक्स बनाए जाते है. जिसमें एक लड्डू 250 ग्राम का होता है. इस बॉक्स की कीमत 325 रुपए होती है. जिसे बहने खास अपने भाइयों को खिलाना पसंद करती है. इसके अलावा काफी सारे मिठाई के हैंपर भी मौजूद है. जिसमें 7 से 8 प्रकार की मिठाइयां रहती है. यह दुकान साकची मार्केट में मौजूद है. इसकी दूसरी शाखा जो की बृजवासी मिष्ठान भंडार के नाम से है वह मानगो गोल चक्कर के समीप मौजूद है.
.
Tags: Food, Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 17:27 IST