आदित्य आनंद/गोड्डा.अपने फिल्म जगत में कई फैंस को देखा होगा जो नायक की प्रतिभा से प्रभावित होकर, कई अलग अलग चीजे करते रहते है. लेकिन, गोड्डा में फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन जानी लीवर का एक ऐसा फेन है. जिन्होंने, जॉनी लीवर के नाम से अपने फास्ट फूड का दुकान खोल लिया. इसके बाद जॉनी लीवर की स्टाइल में ही ग्राहकों से बात कर फास्ट फूड बेचा करते हैं. इसी कारण से जिले भर में वह खुद भी जॉनी लीवर के नाम से मशहूर हो गए हैं.
जॉनी लीवर के नाम से मशहूर गोड्डा जिला के मोहनपुर के रहने वाले इस व्यक्ति का नाम सुरेश राय है. जो पिछले 15 वर्षों से जॉनी लीवर की फैन है. वह पहले मुंबई में काम किया करते थे. इसी दरमियान फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात जॉनी लीवर से हुई थी. तब से जॉनी लीवर के फैन हो गए है. वहीं पिछले 6 महीने पहले जब वह अपने घर लौटे तो यहां उन्होंने जॉनी लीवर के नाम से ही फास्ट फूड का रेड़ी ठेला लगाने लगे. जॉनी लीवर के स्टाइल में ही बात कर ग्राहकों को फास्ट फूड देने लगे. जिस वजह से वह पूरी जिलें में जॉनी लीवर के नाम से मशहूर हो गए.
चाट भी है स्वादिष्ट
फास्ट फूड की दुकान पर चाट खाने आए रौशन शुक्ला ने बताया कि हम लोग इस भैया का नाम जॉनी लीवर ही जानते हैं और मशहूर नाम के साथ-साथ इसके ठेला का चाट भी काफ़ी स्वादिष्ट होता है.चाट के अलावा उनके दुकान में मोमोज, और पानी पुरी खिलाया जाता है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 17:07 IST