खादी से बने कपड़ों के हैं शौकीन तो आइये यहां, कम दाम में मिल जाएगा खूबसूरत परिधान

भास्कर ठाकुर/सीतामढ़ी: वस्त्र मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में 14 दिवसीय स्टेट हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस हैंडलुम एक्सपो में हस्तशिल्प और खादी से बने कपड़ों को प्रमुखता से प्रदर्शित कर लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है. यदि आप भी हस्तशिल्प और खादी से बने वस्त्रों के शौकीन हैं तो इस हैंडलूम एक्सपो में आकर मनपसंद परिधान की खरीदारी कर सकते हैं. यहां आपको मनपसंद आकर्षक परिधान सस्ते दर पर मिल जाएंगे.

बिहार सहित अन्य प्रदेशों के बुनकरों ने लिया है हिस्सा
एक्सपो प्रबंधक राजीव मिश्रा ने बताया कि इसका उदेश्य यही है कि इस हैंडलूम एक्सपो के माध्यम से हस्तशिल्प और खादी से बने वस्त्रों को बढ़ावा दिया जाए और बुनकरों का बाजारीकरण किया जाए. इस स्टेट हैंडलूम एक्सपो में बिहार सहित अन्य प्रदेशों के बुनकरों के ओर से प्रसिद्ध वस्तुओं को बेहतर कलाकृति के साथ स्टॉल पर लगाया गया है. यही वजह है कि लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. यहां आपको बनारसी साड़ी, बंगाल का तात साड़ी, भागलपुर का सिल्क साड़ी, कश्मीर का वूलन शॉल, सीतामढ़ी का प्रसिद्ध खादी से बने वस्त्र और पटना में निर्मित जूट बैग सहित अन्य प्रदेशों के प्रसिद्ध परिधान इस एक्सपो में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

19 अक्टूबर तक चलेगा हैंडलूम एक्सपो
प्रबंधक अजय मिश्रा ने बताया कि सीतामढ़ी में पहली बार आयोजित हुआ है, जब इतने बड़े इवेंट का आयोजन हो रहा है. इस एक्सपो में हैंडलूम और खादी के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए है. उन्होंने बताया कि 14 दिवसीय इस हंडुलम एक्सपो 19 अक्टूबर तक रहेगा. उन्होंने बताया कि गांधी जी के खादी और खादी से बने वस्त्र को बढ़ावा देने में किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसलिए अब नए सिरे से भारत की जो पहचान को जागृत किया जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 16:44 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *