खादी के कपड़ों पर मिल रहा 50% डिस्काउंट, एक छत के नीचे मिलेगी चाय ये लेकर रेशमी साड़ी, इस डेट तक है ऑफर

सच्चिदानंद/पटना. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बिहार खादी उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, ऑफलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही खादी और खादी के बने रेडीमेड वस्त्रों पर विशेष छूट दी जा रही है, जो कि गांधी जयंती ( 2 अक्‍टूबर) से लेकर 22 अक्टूबर तक दी जाएगी. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि बिहार खादी उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है.

गांधी जयंती के अवसर पर खादी मॉल में खादी से बने वस्त्रों पर 50 फीसदी छूट देने की शुरुआत की गई, जो कि 22 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के तहत बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की सभी सोशल मीडिया साइट पर लगातार 10 दिन 10 प्रश्न पूछे गए, जिसमें सबसे अधिक सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को खादी दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा खादी मॉल भवन में स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से 9 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5000, द्वितीय स्थान के प्रतिभागी को 3000 और तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी को 1000 का इनाम दिया जाएगा. साथ ही दोनों वर्गों में 10-10 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और गिफ्ट हैंपर मिलेंगे.

खास है खादी मॉल
बिहार राज्य खादी बोर्ड द्वारा निर्मित गांधी मैदान के पास उद्योग भवन के बगल में बने खादी मॉल में चाय की प्याली से लेकर सूट का कपड़ा और रेशमी साड़ी तक लोगों को एक छत के नीचे मिलती है. शुद्ध खादी का बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप खादी मोल मौजूद है. यहां खादी के विभिन्न वस्त्रों के अलावा ग्रामोद्योग की काफी सामग्री मिलती है. जबकि कॉस्मेटिक की सामग्री भी उपलब्ध है.

Tags: Bihar News, Khadi, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *