खाटू श्याम मेले के लिए 12 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर ठहरेगी, जानिए टाइम-टेबल

जयपुर. खाटू श्याम बाबा का 10 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेला सोमवार से शुरू होगा. इस बार भक्तों को खाटू नरेश के दरबार में खास दर्शन होंगे. देश-दुनिया से लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी देने के लिए निकल पड़े हैं. भक्तों के सैलाब को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल रेल सेवा के संचालन का फैसला किया है.

रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक, रेवाड़ी-रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से 22 मार्च (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 22:50 रवाना होकर 01:50 बजे रींग्स पहुंचेगी. इसी तरह रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 13 मार्च से 23 मार्च (11 ट्रिप) रींग्स से 02:10 बजे रवाना होकर 05:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहरेगी. इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे.

rewari ringas special train time table, North Western Railway, Khatu shyam falgun lakhi mela 2024 date, khatu shyam train ticket price, khatu shyam train from rewari, khatu shyam train from delhi, khatu shyam train se kaise jaen, khatu shyam photo, khatu shyam train online, rajasthan news, Jaipur news, Rewari news, Indian Railways, IRCTC

रेवाड़ी-रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 11 फेरे लगाएगी.

होली पर जोधपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) – बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन के दो फेरे होंगे. गाड़ी संख्या 09035/09036 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) – बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन बांद्रा से 20 और 27 मार्च को आएगी और जोधपुर से 21 व 28 मार्च को जाएगी.

गाड़ी संख्या 09035 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 20 मार्च और 27 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से हर बुधवार को 11 बजे रवाना होकर गुरुवार को 04.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09036, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 मार्च व 28 मार्च को भगत की कोठी से प्रत्येक गुरूवार को 15.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली , पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी और लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 1 सेकंड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे.

अजमेर-दौंड-अजमेर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन चलेगी
रेलवे प्रशासना द्वारा आगामी होली पर्व पर यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए अजमेर-दौंड-अजमेर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 09625 13 मार्च से 4 अप्रैल तक (4 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक गुरुवार को 17:05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 18:20 बजे दौंड पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09626 दौंड-अजमेर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन दौंड से प्रत्येक शुक्रवार 23:10 बजे रवाना होगी और शनिवार को 23:40 बजे अजमेर पहुंचेगी.

Tags: Indian Railways, Jaipur news, Khatu Shyam, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *