खाकी से दोस्ती: लैपर्ड बाइक से युवकों ने की गश्त, सिपाहियों ने दोस्तों को थमा दी थी सरकारी गाड़ी, वीडियो वायरल

Amroha: Youth patrolled on Leopard bike, constables handed over government vehicle to friends, video viral

अमरोहा पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमरोहा में पुलिस कर्मियों को मुहैया कराई गई लैपर्ड बाइक का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है। दरअसल, दो सिपाहियों ने दोस्ती निभाने के लिए लैपर्ड बाइक दो युवकों को दे दी। इसके बाद दोनों युवकों ने उससे सवारी की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामला संज्ञान में आने पर सीओ ने इसकी जांच इंस्पेक्टर को सौंपी है। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाही चबूतरा का है। रात करीब 10 बजे पुलिस कर्मियों की लैपर्ड बाइक एक दुकान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे तथा बाइक को स्टार्ट कर चले गए।

किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि लैपर्ड पर तैनात दो सिपाहियों की बाइक सवार दो युवकों से दोस्ती है। दोनों सिपाहियों ने दोस्ताना निभाने के लिए उन्हें बाइक दे दी थी। यह प्रकरण सामने आते ही सीओ सिटी अरुण कुमार ने जांच बैठा दी है।

उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप को जांच सौंपते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिये हैं। सीओ ने बताया कि यह नियम विरुद्ध है। सरकारी वाहन किसी प्राइवेट व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। जांच रिपोर्ट मिलने पर आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *