पानीपत. हरियाणा की पानीपत जिला पुलिस के चांदनीबाग थाना के तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर पर उसी के थाने में ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन के अलावा अन्य धाराओं में FIR दर्ज हुई थी. इसके बाद से एसएचओ पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.
अब देर रात पुलिस की CIA-1 टीम ने एसएचओ को अरेस्ट कर लिया है. शुक्रवार को आरोपी एसएचओ को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में नामजद ASI सतीश अभी फरार है, जिसकी धरपकड़ में पुलिस की टीमें में जुटी हुई हैं.
डीएसपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि पूछताछ में कर्मबीर ने बताया कि उसे हत्या की बात पता थी. आरोपियों से मिलीभगत कर पैसों के लालच में मामले को रफा-दफा किया था. इतना ही नहीं, तमाम सबूत (सीसीटीवी, प्रत्यक्षदर्शी) को भी मानने से इनकार किया था. यहां तक कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पसलियां टूटने की बात आई थी. इसे भी दरकिनार कर दिया था. हालांकि पैसे पुलिस की पास आए नहीं थे, ये पैसे दलाल के पास रखे थे.
क्या है मामला
बबैल नाका के पास रहने वाले राजू ने बताया था कि 18 दिसंबर 2023 की रात करीब 7 बजे वह साथी आरिफ के साथ खाना खाने के लिए प्रेमी ढाबे में गया था, जहां आरिफ की ढाबे पर वेटर का काम करने वाले चौटाला नाम के युवक से कहासुनी हो गई. बहस बढ़ने पर चौटाला ने पहले खुद आरिफ से मारपीट की. फिर साथियों को बुलाकर लाठी-डंडों से पिटवाया. मारपीट के बाद आरिफ की मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.
बीमारी से मौत दिखाने की कोशिश
मृतक आरिफ के भाई नफीस ने बताया कि वे मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए, जहां पुलिस ने परिजनों को कहा कि वे लिख कर दे दें कि आरिफ की बीमारी से मौत हुई है. परिजनों ने कार्रवाई न करने पर SP को शिकायत कर दी थी, जिसके बाद एसपी शेखावत ने इसकी जांच CIA वन पुलिस टीम से करवाई.
.
Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today, Panipat Latest News, Panipat News Today, Panipat Police
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 08:26 IST