बिहार में शराबबंदी हो चुकी है. यानी अगर आप बिहार में हैं, तो आपको शराब की एक बूंद नहीं मिलेगी. लेकिन ये भारत है. यहां के लोगों को जिस चीज की मनाही कर दो, वो उस काम को करने के लिए कोई ना कोई जुगाड़ लगाने लगते हैं. जब से बिहार में शराबबंदी करवाई गई है, तब से इनकी तस्करी के मामले काफी बढ़ गए हैं. लोग पड़ोसी राज्यों से चोरी-छिपे शराब लाकर बिहार में महंगे दामों में बेचने लगे हैं.
जल्द ही होली आने वाली है. इसे लेकर बिहार के शराब तस्कर काफी एक्टिव हो गए हैं. होली पर शराब की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में पुलिस भी मुस्तैदी से हर तरफ चेकिंग कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसे बगहा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक पिकअप वैन को घाटी में गिरा दिखाया गया. बताया जा रहा है कि इस वैन के अंदर सिर्फ शराब की बोतलें भरी हुई थी.
लूटने की मची होड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों को गिरे हुए वैन के आसपास भीड़ लगाए देखा जा सकता है. ये लोग एक्सीडेंट में घायलों की मदद के लिए नहीं दौड़े थे. जानकारी के मुताबिक़, इस वैन में शराब की बोतलें थी. लोगों को जैसे ही पता चला, सभी गाड़ी से इन बोतलों को लूटने के लिए दौड़ पड़े. जिसके हाथ जितनी बोतलें लगी, वो उसे लेकर अपने घर की तरफ भागे.
होली की थी तैयारी
शराबबंदी के कारण बिहार में कई तस्कर आसपास के राज्यों से यहां छिपकर शराब भेजते हैं. बोतलों के दाम आसमान छूते हैं. इसके बाद भी लोग इन्हें खरीदते हैं. ऐसे में जब लोगों की नजर एक्सीडेंट के बाद बिखरे बोतलों पर पड़ी, तो सभी इसे लूटने के लिए पहुंच गए. इसी दौरान ऊपर से किसी ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.
.
Tags: Ajab Gajab, Bihar News, Illegal alcohol, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 10:31 IST