भारत के कई लोग हर साल विदेश में बस जाते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विदेश की लाइफस्टाइल भारत से कई अधिक एडवांस है. यहां कई तरह की सुविधाएं लोगों को मिलती है. भारत से विदेश में बसे लोगों की भारत लौटने पर काफी आवभगत भी होती है. अगर आपके कोई एनआरआई रिलेटिव्स भारत आते हैं, तो आपको पता ही होगा कि उन्हें किस तरह का ट्रीटमेंट मिलता है.
भले ही हमें ये लगे कि इन एनआरआई को विदेश में काफी सुविधा मिलती है, लेकिन असलियत कुछ और ही है. विदेशों में बसे इंडियंस से पूछ लीजिये कि उन्हें भारत की कितनी याद आती है? या ये कि विदेश में उन्हें कितना अकेलापन महसूस होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के मिथलांचल से अमेरिका में बसे एक शख्स की काफी चर्चा हो रही है. ये शख्स अमेरिका की लाइफस्टाइल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता है. हाल ही में उसका एक वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है.
खरीदने गया था मटन
अपने लेटेस्ट वीडियो में इस शख्स ने लोगों को अमेरिका में खस्सी का भाव बताया. इस शख्स को मटन खाने की इच्छा हुई. इसके लिए उसने अपने घर के पास मौजूद एक इंडियन स्टोर जाने का फैसला किया. इस स्टोर पर भारत में मिलने वाली कई सब्जियां, मसाले आदि बेचे जाते हैं. यहां जाकर उसने अपने लिए आधा किलो मटन खरीदा. जब शख्स ने बिल लोगों को दिखाया तो सबके होश उड़ गए.
कीमत देख हैरान हए लोग
शख्स ने लोगों के साथ अपनी शॉपिंग का बिल शेयर किया. उसने दिखाया कि आधा किलो मटन की कीमत अमेरिका में भारतीय मुद्रा के मुताबिक़, ग्यारह सौ रुपए है. यानी अमेरिका में आपको एक किलो मटन के लिए बाइस सौ रुपए चुकाने होंगे. ये भी आपको फ्रेश नहीं मिलेगा. आप सुपरमार्केट से फ्रोजन मटन ही ले सकते हैं. बिल देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि एक तो इतने पैसे भी ले लिए ऊपर से ताज़ा मांस भी नहीं दिया. एक ने लिखा कि वो अपनी बकरियां लेकर अमेरिका जा रहा है.
.
Tags: Ajab Gajab, Bihar News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 14:01 IST