मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जयस्तंभ में रहने वाले ऑटो चालक उमर खां ऑटो चलाते हैं. रोड खराब होने के कारण उनके ऑटो में आए दिन खराबी आ जाती थी. इससे वह काफी परेशान थे. इन छोटी-मोटी परेशानियों से तंग आकर उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और उन्होंने अपना नामांकन फार्म जमा करा मैदान में उतर गए.
कड़ी मेहनत से विधानसभा का चुनाव लड़ा और परिणाम के दिन मतगणना स्थल पर पहुंचे गए. यहां भी उनके हौसले में कमी नहीं आई. जब मतगणना पूरी हुई तो नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा. उनको केवल 400 मत मिले. लेकिन, उन्होंने हौसला नहीं टूटने दिया और इस विफलता के बाद उन्होंने पुनः प्रयास करने की बात कही.
अच्छी रोड के लिए लड़ा था चुनाव
ऑटो चालक और निर्दलीय प्रत्याशी उमर खां का कहना है कि मैं ऑटो चालक हूं. विधानसभा क्षेत्र में अच्छी रोड नहीं होने के कारण मेरा ऑटो आए दिन टूट-फूट जाता है. इस कारण मैं काफी परेशान था. मैंने इसके लिए सबसे पहले पार्षद चुनाव लड़ा था. लेकिन, मुझे उसमें सफलता हाथ नहीं लगी. मेरा हौसला कम नहीं हुआ. अब विधानसभा चुनाव लड़ा, हालांकि, इसमें मुझे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन मैं अपने हौसले को कम नहीं होने दूंगा और आगे भी चुनाव लड़ूंगा, ताकि मैं एक दिन सफलता हासिल कर अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनवा सकूं. जिससे अन्य वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े.
₹300 रोज की कमाई
₹300 रोज ऑटो चलाकर कमाने वाले ऑटो चालक ने अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन बुरहानपुर विधानसभा से उन्हें करीब 400 मत मिले हैं, जिससे उनकी जमानत भी जब्त हो गई है.
.
Tags: Assembly election, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 19:23 IST