रायगढ़. छत्तीसगढ़ में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव में जीत और प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. प्रदेश के रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट पर भी चुनावी संघर्ष जोरदार होने वाला है, जिसके लिए प्रमुख राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने आजमाइश शुरू कर दी है.
रायगढ़ की खरसिया विधानसभा सीट कांग्रेस का अभेद्य किला मानी जाती है. इस पर 20 साल से कांग्रेस का कब्जा है. 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इस परंपरा को तोड़ने की कोशिशों में जुटी है. इस सीट पर 2018 में हुए चुनावों की बात करें तो यहां कुल 2,03,609 मतदाता थे. विधानसभा चुनाव में 87.43 % वोट पड़े थे. यहां के मतदाताओं ने लगातार चौथी बार कांग्रेस के पक्ष में मत दिया था. प्रत्याशी भले बदल गया हो, लेकिन पार्टी कांग्रेस ही रही. 2018 में इस सीट से उमेश पटेल ने जीत हासिल की.
उमेश पटेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार भाजपा के ओपी चौधरी को चुनावी मैदान में पछाड़ा था. कांग्रेस के उमेश पटेल ने ओपी चौधरी को 16,967 मतों से हरा दिया था. उमेश पटेल को 94,201 वोट मिले, वहीं ओपी चौधरी को 77,234 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 24:52 IST