खरगोन/मंदसौरः जन आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस बोली-सीएम शिवराज झूठे नं. वन

खरगोन/मंदसौर. एमपी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा खरगोन और मंदसौर से भी शुरू हुईं. खरगोन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने इसकी शुरुआत की. वहीं मंदसौर में राउ विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी की अगुवाई में यात्रा शुरू की गई. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के 18 साल के कार्यकाल पर हमला बोला. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा झूठ बोलने की प्रतियोगिता कराई जाए, तो सीएम शिवराज नंबर वन रहेंगे. विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज को बीजेपी तक आशीर्वाद नहीं देना चाहती.

खरगोन में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 12 दिन में 33 विधानसभा क्षेत्र में जाने वाली है. इसमें पहले दिन खरगोन विधायक रवि जोशी के आव्हान पर हजारों लोगो की भीड़ आई. इसे अब बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का जबाव माना जा रहा है. जन आक्रोश यात्रा के बहाने चुनाव के पहले कांग्रेस विधायक रवि जोशी शक्ति प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहे.

जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा 
खरगोन में जन आक्रोश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस चौराहे पर तीन जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा कर अलग तरीके से यात्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान खरगोन टीआईटी काम्प्लेक्स में आयोजित जन आक्रोश सभा में कांग्रेस नेताओ ने बीजेपी सरकार के 18 साल के कार्यकाल पर जमकर हंमला बोला. कांग्रेस ने बीजेपी पर चोरी की सरकार का आरोप लगाया. यात्रा के सह प्रभारी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में गणेश उत्सव के समय हजारों लोगों की भीड़ बीजेपी सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश है.

कांग्रेसः झूठ बोलने की प्रतियागिता में सीएम शिवराज होंगे नंबर वन
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री वर्मा का कहना था कि आशीर्वाद किस बात का. मंहगाई बढ़ाने का या फिर प्रदेश सरकार को चार लाख हजार करोड़ कर्ज में डालने का. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि हमारी तो पहले से ही यात्रा निकालने की तैयारी थी. बीजेपी आजकल कांग्रेस की नकल कर रही है. सौदेबाजी की सरकार से प्रदेश में हर किसान, आदिवासी, दलित, महिला दु:खी है. जनता 2023 के विधानसभा चुनाव में जबाव देगी.

जीतू पटवारीः सीएम शिवराज को बीजेपी नहीं देना चाहती आशीर्वाद
मंदसौर में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में राउ से विधायक जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी शामिल हुए. जीतू पटवारी ने कहा मध्यप्रदेश से माफिया राज को खत्म करना है. भ्रष्टाचार को खत्म करना है फिर से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाना है. उन्होंने कहा कि जब भोपाल में मीडिया ने अमित शाह से पूछा आपका सीएम चेहरा कौन होगा, तो वह जवाब नहीं दे पाए. सीएम शिवराज को भाजपा आशीर्वाद नहीं देना चाहती और वह जनता से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में झाबुआ का भगोरिया रंग देखने को मिला. इसमें आदिवासी नृत्य कर कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया गया.

Tags: Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, MP Congress, MP politics

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *