मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले के ग्राम लोनी में मजदूर परिवार का बिजली कनेक्शन कटने के कारण बच्चियां मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई कर रही थी. यह खबर को लोकल 18 ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसका एक बड़ा असर हुआ है. कलेक्टर के निर्देश पर मजदूर के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया है. जिससे अब उसके परिवार में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, परिवार ने लोकल 18 का आभार जताया है.
पीड़ित परिवार की समस्या को लोकल 18 ने प्रमुखता से उठाकर प्रशासन के समक्ष रखा था . जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से भी इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए थे. बिजली कनेक्शन जोड़ने पर परिवार की चारों बच्चिया रोशनी में पढ़ते हुए नजर आ रही है.
मीटर की हो रही जांच
पीड़ित समाधान धनगर का कहना है कि मेरा मीटर फास्ट चलने के कारण इस तरह की समस्या बनी. मेरे एक कमरे का बिल ₹26000 आने के कारण मैं यह बिल नहीं भर पाया. जिससे मेरा कनेक्शन कट गया था. लेकिन जब हमने यह समस्या जिला प्रशासन के सामने रखा तो अब मेराबिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया है. जिससे अब मेरे बच्चे भी रोशनी में पढ़ाई कर रहे हैं, मीटर की जांच की जा रही है.
समस्या का जल्द होगा समाधान
जब इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि यह समस्या मीडिया के माध्यम से हमारे सामने आई थी. जिसको लेकर परिवार का विद्युत कनेक्शन फिलहाल जोड दिया है. मीटर की जांच की जा रही है, जो भी समस्या होगी उसका निराकरण किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 17:40 IST