खबरदार! आपके पासपोर्ट में भी लगी है ऐसी मोहर, पकड़े गए तो जाना पड़ सकता है जेल

Stamp on Passport: पंजाब के फिरोजपुर शहर का रहने वाला दलजीत सिंह एक खास मकसद लेकर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ था. दुबई पहुंचने के बाद दजलीत सिंह वहां कुछ दिन रुका और मकसद पूरा होते ही दिल्‍ली के लिए फिर रवाना हो गया. आईजीआई एयरपोर्ट पर दस्‍तावेजों की जांच के दौरान इमीग्रेशन अफसर की निगाह पासपोर्ट के एक पेज पर लगी दो स्‍टैंप पर जाकर रुक गई. इन दोनों स्‍टैंप को देखते हुए इमीग्रेशन अधिकारी का सिर ठनक गया और उसने तुरंत दलजीत सिंह को‍ हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया.   

वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 420/468/471/120B और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज कर दलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दलजीत सिंह के साथ पूछताछ का सिललिसा शुरू हुआ. यह पूछताछ पूरी तरह से पासपोर्ट पर लगी इन दोनों स्‍टैंप पर ही केंद्र‍ित थी. पुलिस किसी भी हाल में यह जानना चाहती थी कि पासपोर्ट में ये दोनों स्‍टैंप किसने लगाई. लंबी पूछताछ के बाद पासपोर्ट में स्‍टैंप लगाने वाले शख्‍स के नाम और इरादों का भी खुलासा हो गया. और, इस खुलासे के बाद शुरू हुआ छापेमारी और गिरफ्तारी का सिलसिला.  

यह भी पढ़ें: कनाडा का लिया था वीजा-टिकट, खुशी-खुशी पहुंचा दिल्‍ली एयरपोर्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा, पैरों तले खिसकी जमीन

अमेरिका जाकर नौकरी करना चाहता था दलजीत
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, पूछताछ के दौरान दलजीत सिंह ने अपने कबूलनामे में बताया कि पंजाब में उसके इर्द-गिर्द बहुत से ऐसे लोग थे, जिनकी जिंदगी के मायने विदेश जाकर बदल गए थे. दलजीत भी चाहता था कि वह अमेरिका जाकर नौकरी करे. लेकिन, उसके सपनों के रास्‍ते में लगातार कोई न कोई परेशानी आ खड़ी होती. इसी बीच, उसे किसी ने सलाह दी कि अमेरिकी दूतावास जल्‍द किसी पर भरोसा नहीं करता है. अमेरिकी दूतावास में भरोसा कायम करने के लिए उसे पहले कुछ देशों की यात्रा छोटी-छोटी यात्राएं करनी होंगी. 

दलजीत सिंह भी यह सलाह मानकर दुबई के लिए निकल गया. दुबई पहुंचने के बाद इस सलाहकार ने उसके पासपोर्ट पर दो ऐसी स्‍टैंप लगा दी, जो उसके लिए न केवल जी का जंजाल बन गई, बल्कि उसकी जेब से सात लाख रुपए भी निकल गए. दरअसल, पंकज सिंह ने दलजीत को भरोसा दिलाया कि दोनों यूएई इमीग्रेशन की स्‍टैंप लगने के बाद उसके की वैल्‍यू काफी बढ़ जाएगी. साथ ही, इन स्‍टैंप की मदद से उसे अमेरिका का वीजा भी बड़ी आसानी से मिल जाएगा. कुछ दिन दुबई में रहने के बाद दलजीत वापस दिल्‍ली के लिए रवाना हो गया. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में मिली ‘नौकरी’, दिल्ली से सीमैन बुक लेकर पहुंचे इस्तांबुल, वहां हुआ कुछ ऐसा, बीच रास्ते बर्बाद हुई जिंदगी

दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही पलटा पूरा खेल और फिर ..
लेकिन, कहते हैं ना कि अपराधी कितनी भी सावधानी से अपराध करे, कोई न कोई सबूत छोड़ ही देता है. कुछ यही दलजीत के साथ हुआ. उसके सलाहकार ने बड़ी चालाकी से दलजीत के पासपोर्ट पर यूएई की दो स्‍टैंप तो लगा दी, पर इस बीच उससे एक बहुत बड़ी चूक हो गई. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इमीग्रेशन अधिकारी ने वह गलती पलक झपकते ही पकड़ ली. पूछताछ में दलजीत के कबूलनामें के बाद इमीग्रेशन अधिकारी समझ गए कि यूएई इमीग्रेशन की दोनों स्‍टैंप के पीछे पूरा माजरा क्‍या है. 

जिसके बाद, इमीग्रेशन अधिकारी ने दलजीत को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट के हवाले कर दिया गया. अब दलजीत के पासपोर्ट पर यह स्‍टैंप किसने लगाई, वह कौन सी गलती है जिसकी वजह से दलजीत पकड़ा गया और आगे दलजीत का क्‍या हुआ, जानने के लिए पासपोर्ट पर नजर पड़ते ही तनी अफसर की भौहें, पूछा सिर्फ एक सवाल, जवाब सुन सीधे भेजा जेल पर क्लिक करिए. 

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *